जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 42 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया गया है.
जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के मोती डूंगरी, जवाहर नगर, बस्ती सोडाला और मानसरोवर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
मोती डूंगरी थाना इलाके में आनंदपुरी कॉलोनी, जवाहर नगर थाना इलाके में सिंधी कॉलोनी, विष्णु गेस्ट हाउस वाली गली, बस्सी थाना इलाके में ग्राम कल्याणपुरा, सोडाला थाना इलाके में बाइस गोदाम गली नंबर 5 और मानसरोवर थाना इलाके में सुखीजा विहार सी, गणपतपुरा मांग्यावास के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
पढ़ें- हनुमानगढ़: पुलिस का पुलिस पर ही आरोप, बीमा के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए
ज्योति नगर थाना इलाके में वाल्मीकि कच्ची बस्ती में नारायण के मकान से रमाकांत के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. बजाज नगर थाना इलाके में स्थित आदर्श बस्ती टोंक फाटक जयपुर की गली नंबर 1 और गली नंबर 2 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
कोतवाली थाना इलाके में खजाने वालों का रास्ता में पश्चिम दिशा में मकान नंबर 2491 से 2498 तक, पूर्व दिशा में महेंद्र टीलावत निवास से मकान नंबर 1966 पालीवाल भवन तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, कोतवाली थाना इलाके में चौगान स्टेडियम की संपूर्ण अंडर ग्राउंड पार्किंग में कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में राजहंस कॉलोनी स्कीम की गली नंबर 1, 2 और 3 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.
पढ़ें- SPECIAL: पर्यटन स्थल खुलने के साथ तेजपाल नागौरी जैसे सैकड़ों लोक कलाकारों को मिलेगी राहत
इन इलाकों से हटा कर्फ्यू
जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित जवाहर नगर क्षेत्र में मकान नंबर 21 से 28 तक के मकान के सामने की तरफ अशोक वाटिका और पश्चिम की तरफ चित्रकूट पार्क तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. खोनागोरियां थाना इलाके में फिजा विहार कॉलोनी लूनियावास में मकान नंबर 12 से 31 तक की गली के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
बजाज नगर थाना इलाके में शिव राम कॉलोनी दुर्गापुरा के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. वहीं, बजाज नगर इलाके में महावीर उद्यान कॉलोनी और अनीता कॉलोनी के पूर्व दिशा में लगे चिन्हित क्षेत्र से भी कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में मेहनत नगर के प्लाट नंबर 506 से प्लाट नंबर 513 तक, प्लाट नंबर 503 से प्लॉट नंबर 517 तक, प्लॉट नंबर 523 से प्लाट नंबर 529 तक, प्लाट नंबर 522 से प्लाट नंबर 514 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
पढ़ें- जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में जवान ने की आत्महत्या
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 99 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. वहीं, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.