ETV Bharat / city

CST टीम की ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...24 घंटे में 22 तस्करों को दबोचा - Jaipur Drug Police Action

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त है. सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पिछले 24 घंटे में कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एनडीपीएस एक्ट में 18 प्रकरण दर्ज कर महिला सहित 19 तस्करों को पुलिस ने दबोचा है. आबकारी अधिनियम में 4 प्रकरण दर्ज कर 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस सीएसटी टीम कार्रवाई,  जयपुर मादक पदार्थ पुलिस कार्रवाई,  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्रवाई,  Jaipur Police Operation Clean Sweep,  Jaipur Police CST Team Action,  Jaipur Drug Police Action
24 घंटे में 22 तस्करों को दबोचा
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:13 PM IST

जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस काफी सख्त है. इसी के तहत सी.एस.टी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पिछले 24 घण्टे में कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एनडीपीएस एक्ट में 18 प्रकरण दर्ज कर महिला सहित 19 तस्करों को पुलिस ने दबोचा है. वहीं आबकारी अधिनियम में 4 प्रकरण दर्ज कर 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अंतर्गत जयपुर शहर में कार्रवाई

डीसीपी क्राइम दिगत आनंद ने प्रेसवार्ता में बताया कि सीएसटी टीम को सूचना मिली कि जयपुर शहर में मादक पदार्थ गांजा, शराब तस्करी कर जयपुर में सप्लाई और बिक्री करने में मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय हैं. गठित टीमों ने सूचना को डवलप किया गया और इलाके में निगरानी रखी. जिसके बाद आमेर, गलतागेट, विश्वकर्मा, चौमूं, करधनी, बगरू, भांकरोटा, रामनगरिया, जवाहर सर्किल, लालकोठी, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा और मुहाना थाना क्षेत्र में टीम ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए इन तस्करों को दबोचा.

जयपुर पुलिस सीएसटी टीम कार्रवाई,  जयपुर मादक पदार्थ पुलिस कार्रवाई,  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्रवाई,  Jaipur Police Operation Clean Sweep,  Jaipur Police CST Team Action,  Jaipur Drug Police Action
जयपुर पुलिस एक्शन में, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत धड़ाधड़ कार्रवाई

कुल 22 प्रकरण दर्ज कर 22 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे 17 किलो 157 ग्राम गांजा, 87 ग्राम 18 मिलीग्राम स्मैक जब्त किया है. साथ ही एक लग्जरी कार और मोटरसाइकिल भी तस्करों से बरामद हुई है. अब तक कुल 488 प्रकरण दर्ज कर 619 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें- Farmers Protest: शाहजहांपुर बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने दी प्रशासन को चेतावनी कहा- 5 बजे तक हाईवे से हटाओ बैरिकेडिंग, नहीं तो हम जबरन हटाएंगे

डीएसटी टीम द्वारा मादक पदार्थों पर कार्रवाई

कमिश्नर रेट द्वारा चलाए जा रहे हैं मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए करधनी थाना क्षेत्र से आरोपियों को डीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार किया है. जयपुर कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि नशीले पदार्थों की सप्लाई के विरुद्ध कार्रवाई में टीम गठित की गई. डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा की सहायता से आरोपी आरती सांसी उम्र 22 साल निवासी मीन्डा थाना मारोठ हाल ही निवासी 206 बिघा के पास गोकुलपुरा से गिरफ्तार किया.

जयपुर पुलिस सीएसटी टीम कार्रवाई,  जयपुर मादक पदार्थ पुलिस कार्रवाई,  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्रवाई,  Jaipur Police Operation Clean Sweep,  Jaipur Police CST Team Action,  Jaipur Drug Police Action
करघनी इलाके में सीएसटी की कार्रवाई

उससे 27 ग्राम गांजा भी बरामद किया. डीएसटी टीम ने दूसरी कार्रवाई करते हुए भांकरोटा थाना क्षेत्र से आरोपी शिवा मालावत सांसी उम्र 22 साल निवासी खारडा कालोनी मुकुन्दपुरा से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 50 ग्राम गांजा भी बरामद किया. दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत भांकरोटा थाना पश्चिम में मामला दर्ज करवाया गया.

अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए करधनी थाना क्षेत्र सरनाडुंगर से आरोपी कमला सांसी उम्र 30 निवासी बावड़ी मोड़ करधनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. महिला से 315 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए. दूसरी कार्रवाई में सीता सांसी उम्र 40 निवासी लोसल जिला सीकर ने अंधेर का फायदा उठाकर भागने लगी. कार्रवाई में उसके पास मिले कट्टे में गंगानगर शुगर मिल में निर्मित 48 पव्वे देसी घूमर 48 पव्वे अंग्रेजी शराब के 11 बियर किंगफिशर स्ट्रांग बरामद कर करधनी में जमा करायी गई.

जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस काफी सख्त है. इसी के तहत सी.एस.टी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पिछले 24 घण्टे में कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एनडीपीएस एक्ट में 18 प्रकरण दर्ज कर महिला सहित 19 तस्करों को पुलिस ने दबोचा है. वहीं आबकारी अधिनियम में 4 प्रकरण दर्ज कर 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अंतर्गत जयपुर शहर में कार्रवाई

डीसीपी क्राइम दिगत आनंद ने प्रेसवार्ता में बताया कि सीएसटी टीम को सूचना मिली कि जयपुर शहर में मादक पदार्थ गांजा, शराब तस्करी कर जयपुर में सप्लाई और बिक्री करने में मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय हैं. गठित टीमों ने सूचना को डवलप किया गया और इलाके में निगरानी रखी. जिसके बाद आमेर, गलतागेट, विश्वकर्मा, चौमूं, करधनी, बगरू, भांकरोटा, रामनगरिया, जवाहर सर्किल, लालकोठी, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा और मुहाना थाना क्षेत्र में टीम ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए इन तस्करों को दबोचा.

जयपुर पुलिस सीएसटी टीम कार्रवाई,  जयपुर मादक पदार्थ पुलिस कार्रवाई,  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्रवाई,  Jaipur Police Operation Clean Sweep,  Jaipur Police CST Team Action,  Jaipur Drug Police Action
जयपुर पुलिस एक्शन में, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत धड़ाधड़ कार्रवाई

कुल 22 प्रकरण दर्ज कर 22 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे 17 किलो 157 ग्राम गांजा, 87 ग्राम 18 मिलीग्राम स्मैक जब्त किया है. साथ ही एक लग्जरी कार और मोटरसाइकिल भी तस्करों से बरामद हुई है. अब तक कुल 488 प्रकरण दर्ज कर 619 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें- Farmers Protest: शाहजहांपुर बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने दी प्रशासन को चेतावनी कहा- 5 बजे तक हाईवे से हटाओ बैरिकेडिंग, नहीं तो हम जबरन हटाएंगे

डीएसटी टीम द्वारा मादक पदार्थों पर कार्रवाई

कमिश्नर रेट द्वारा चलाए जा रहे हैं मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए करधनी थाना क्षेत्र से आरोपियों को डीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार किया है. जयपुर कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि नशीले पदार्थों की सप्लाई के विरुद्ध कार्रवाई में टीम गठित की गई. डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा की सहायता से आरोपी आरती सांसी उम्र 22 साल निवासी मीन्डा थाना मारोठ हाल ही निवासी 206 बिघा के पास गोकुलपुरा से गिरफ्तार किया.

जयपुर पुलिस सीएसटी टीम कार्रवाई,  जयपुर मादक पदार्थ पुलिस कार्रवाई,  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्रवाई,  Jaipur Police Operation Clean Sweep,  Jaipur Police CST Team Action,  Jaipur Drug Police Action
करघनी इलाके में सीएसटी की कार्रवाई

उससे 27 ग्राम गांजा भी बरामद किया. डीएसटी टीम ने दूसरी कार्रवाई करते हुए भांकरोटा थाना क्षेत्र से आरोपी शिवा मालावत सांसी उम्र 22 साल निवासी खारडा कालोनी मुकुन्दपुरा से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 50 ग्राम गांजा भी बरामद किया. दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत भांकरोटा थाना पश्चिम में मामला दर्ज करवाया गया.

अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए करधनी थाना क्षेत्र सरनाडुंगर से आरोपी कमला सांसी उम्र 30 निवासी बावड़ी मोड़ करधनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. महिला से 315 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए. दूसरी कार्रवाई में सीता सांसी उम्र 40 निवासी लोसल जिला सीकर ने अंधेर का फायदा उठाकर भागने लगी. कार्रवाई में उसके पास मिले कट्टे में गंगानगर शुगर मिल में निर्मित 48 पव्वे देसी घूमर 48 पव्वे अंग्रेजी शराब के 11 बियर किंगफिशर स्ट्रांग बरामद कर करधनी में जमा करायी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.