ETV Bharat / city

पुलिस की कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में बौखलाहट, सीएसटी के हेड कांस्टेबल पर किया हमला - CST head constable attacked by miscreants

जयपुर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जिसकी बौखलाहट मादक पदार्थ तस्करों में साफ देखी जा रही है. जहां करधनी इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने कमिश्नरेट स्पेशल टीम के एक हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

miscreants attacked head constable in jaipur, जयपुर में बदमाशों ने हेड कांस्टेबल पर किया हमला
जयपुर में बदमाशों ने हेड कांस्टेबल पर किया हमला
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:03 AM IST

जयपुर. शहर में मादक पदार्थों की तस्करी में लगे हुए और मादक पदार्थों को बेचने का काम करने वाले बदमाशों के खिलाफ कमिश्नरेट स्पेशल टीम ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. जिसकी बौखलाहट मादक पदार्थ तस्करों में साफ देखी जा रही है. जिसके चलते अब तस्कर कार्रवाई को अंजाम देने वाली कमिश्नरेट स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला राजधानी के करधनी थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कमिश्नरेट स्पेशल टीम के एक हेड कांस्टेबल पर हमला किया और फरार हो गए. इस संबंध में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शर्मा ने करधनी थाने में धारा 332 और 352 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करवाया है.

मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह गणेश विस्तार कॉलोनी में पानी की टंकी से नांगल जैसा बोहरा की तरफ जाने वाली रोड पर खड़ा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए, जिन्होंने झपट्टा मारकर मनोज कुमार को नीचे गिरा दिया और मारपीट कर बाइक पर बैठ फरार हो गए.

पढ़ें- CM गहलोत का फैसला : आकाशीय बिजली से घायल होने वालों को मिलेगी 2 लाख रुपये की सहायता राशि

मनोज ने अपनी टीम के साथ मिलकर 1 सप्ताह पूर्व इसी स्थान पर मादक पदार्थों के विरुद्ध 3 कार्रवाई को अंजाम दिया था. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों ने ही मनोज पर हमला किया है. हमला करने वाले बदमाशों को सामने आने पर पहचान करने की बात भी मनोज ने लिखी है. फिलहाल करधनी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

जयपुर. शहर में मादक पदार्थों की तस्करी में लगे हुए और मादक पदार्थों को बेचने का काम करने वाले बदमाशों के खिलाफ कमिश्नरेट स्पेशल टीम ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. जिसकी बौखलाहट मादक पदार्थ तस्करों में साफ देखी जा रही है. जिसके चलते अब तस्कर कार्रवाई को अंजाम देने वाली कमिश्नरेट स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला राजधानी के करधनी थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कमिश्नरेट स्पेशल टीम के एक हेड कांस्टेबल पर हमला किया और फरार हो गए. इस संबंध में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शर्मा ने करधनी थाने में धारा 332 और 352 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करवाया है.

मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह गणेश विस्तार कॉलोनी में पानी की टंकी से नांगल जैसा बोहरा की तरफ जाने वाली रोड पर खड़ा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए, जिन्होंने झपट्टा मारकर मनोज कुमार को नीचे गिरा दिया और मारपीट कर बाइक पर बैठ फरार हो गए.

पढ़ें- CM गहलोत का फैसला : आकाशीय बिजली से घायल होने वालों को मिलेगी 2 लाख रुपये की सहायता राशि

मनोज ने अपनी टीम के साथ मिलकर 1 सप्ताह पूर्व इसी स्थान पर मादक पदार्थों के विरुद्ध 3 कार्रवाई को अंजाम दिया था. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों ने ही मनोज पर हमला किया है. हमला करने वाले बदमाशों को सामने आने पर पहचान करने की बात भी मनोज ने लिखी है. फिलहाल करधनी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.