ETV Bharat / city

सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने मनाया 37वां स्थापना दिवस

जयपुर के आमेर में CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने 37वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन में नवनिर्मित शहीद वाटिका का उद्घाटन कर शहीद स्मारक पर बटालियन के देश सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीआरपीएफ स्थापना दिवस, rapid action force , CRPF Raising Day
CRPF की RAF 83 बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:33 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने 37वां स्थापना दिवस मनाया. 83 बटालियन का 37वां स्थापना दिवस कोविड गाइडलाइनों का पालन करते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

CRPF की RAF 83 बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस

इस अवसर पर रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन में नवनिर्मित शहीद वाटिका का उद्घाटन कर शहीद स्मारक पर बटालियन के देश सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीआरपीएफ स्थापना दिवस, rapid action force , CRPF Raising Day
83 बटालियन ने मनाया 37वां स्थापना दिवस

बटालियन के स्थापना दिवस पर कमाण्डेंट सहित सभी अधिकारियों और जवानों ने दो मिनिट का मौन रख कर शहीदों की शहादत को याद किया. इस अवसर पर सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रदांजलि दी और बटालियन क्वाटर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली. बटालियन में सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह ने विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजितकर बटालियन के सभी कार्मिकों को बटालियन की ओर से देश हित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिये प्रशंसा की. साथ ही भविष्य में और अच्छा करने की रणनीति पर विचार करने के लिए आगाह किया. देश की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया गया.

सीआरपीएफ स्थापना दिवस, rapid action force , CRPF Raising Day
जवानों को किया गया याद

बटालियन स्थापना दिवस के उपलक्ष पर बटालियन कैंपस में अन्तर कम्पनी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. कमांडेंट ने बताया कि 1 जून 1985 को इस बटालियन का गठन समूह केंद्र भुवनेश्वर उड़ीसा में हुआ था. उसके बाद ये बटालियन विभिन्न राज्यों मणिपुर, पंजाब, जम्मू कश्मीर, आसाम, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश में गौरव पूर्ण कर्तव्य निर्वाहन के बाद 2009 से बटालियन मुख्यालय लालवास जयपुर में तैनात हुआ. बटालियन का 37 वर्ष का कार्यकाल गौरव पूर्ण गरिमा में रहा.

पढ़ें- कोटा में ACB का एक्शन : आशा सहयोगिनी के मानदेय की आधी राशि रिश्वत के तौर पर ली...सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

बटालियन ने अति संवेदनशील राज्यों में रहकर विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए 37 सालों का कार्यकाल पूरा किया है. ये बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए गौरव की बात है. वर्तमान में बटालियन देश के विभिन्न प्रांतों में ड्यूटी में सक्रिय रुप से तैनात है और कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए सदैव तत्पर रहती है. इस अवसर पर कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के साथ द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, उप कमांडेंट बलबीर सिंह समेत सभी अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने 37वां स्थापना दिवस मनाया. 83 बटालियन का 37वां स्थापना दिवस कोविड गाइडलाइनों का पालन करते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

CRPF की RAF 83 बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस

इस अवसर पर रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन में नवनिर्मित शहीद वाटिका का उद्घाटन कर शहीद स्मारक पर बटालियन के देश सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीआरपीएफ स्थापना दिवस, rapid action force , CRPF Raising Day
83 बटालियन ने मनाया 37वां स्थापना दिवस

बटालियन के स्थापना दिवस पर कमाण्डेंट सहित सभी अधिकारियों और जवानों ने दो मिनिट का मौन रख कर शहीदों की शहादत को याद किया. इस अवसर पर सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रदांजलि दी और बटालियन क्वाटर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली. बटालियन में सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह ने विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजितकर बटालियन के सभी कार्मिकों को बटालियन की ओर से देश हित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिये प्रशंसा की. साथ ही भविष्य में और अच्छा करने की रणनीति पर विचार करने के लिए आगाह किया. देश की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया गया.

सीआरपीएफ स्थापना दिवस, rapid action force , CRPF Raising Day
जवानों को किया गया याद

बटालियन स्थापना दिवस के उपलक्ष पर बटालियन कैंपस में अन्तर कम्पनी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. कमांडेंट ने बताया कि 1 जून 1985 को इस बटालियन का गठन समूह केंद्र भुवनेश्वर उड़ीसा में हुआ था. उसके बाद ये बटालियन विभिन्न राज्यों मणिपुर, पंजाब, जम्मू कश्मीर, आसाम, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश में गौरव पूर्ण कर्तव्य निर्वाहन के बाद 2009 से बटालियन मुख्यालय लालवास जयपुर में तैनात हुआ. बटालियन का 37 वर्ष का कार्यकाल गौरव पूर्ण गरिमा में रहा.

पढ़ें- कोटा में ACB का एक्शन : आशा सहयोगिनी के मानदेय की आधी राशि रिश्वत के तौर पर ली...सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

बटालियन ने अति संवेदनशील राज्यों में रहकर विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए 37 सालों का कार्यकाल पूरा किया है. ये बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए गौरव की बात है. वर्तमान में बटालियन देश के विभिन्न प्रांतों में ड्यूटी में सक्रिय रुप से तैनात है और कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए सदैव तत्पर रहती है. इस अवसर पर कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के साथ द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, उप कमांडेंट बलबीर सिंह समेत सभी अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.