ETV Bharat / city

खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

राजधानी जयपुर में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जयपुर में कई मजदूर परिवार लॉकडाउन के दौरान खाने की समस्या से जूझ रहे थे. जिन्हें खबर प्रसारित होने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने राशन पहुंचाया है.

मजदूर परिवारों को CRPF के जवानों ने पहुंचाया राशन, CRPF personnel gave ration to laborers' families
सीआरपीएफ कर्मियों ने मजदूरों के परिवारों को राशन दिया
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 6:00 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में राजधानी जयपुर में फंसे कई मजदूर परिवार खाने के लिए तरस रहे थे. जिसकी खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित होने के बाद खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों को राशन मिला है.

ऐसी मुसीबत की घड़ी में सीआरपीएफ के अधिकारियों ने मजदूर परिवारों की पीड़ा को समझा. सीआरपीएफ के जवानों ने गरीब दिहाड़ी मजदूर परिवारों को राशन सामग्री वितरित की है. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर स्थित विजय कॉलोनी में अन्य राज्य और जिलों से आए मजदूर रह रहे हैं. मजदूर अपने गांव को छोड़कर मजदूरी करने के लिए जयपुर आए थे और दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने का काम कर रहे थे.

मजदूर परिवारों को CRPF के जवानों ने पहुंचाया राशन

लेकिन देश में लॉकडाउन होने से सभी काम धंधे बंद हो गए और ऐसे दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई. कई दिनों से दिहाड़ी मजदूर खाने के लिए तरस रहे थे. वहीं, आस-पड़ोस और मकान मालिक की सहायता से दो वक्त का भोजन मिल पा रहा था. सरकार की ओर से भी इन मजदूरों तक कोई सहायता नहीं पहुंच पाई थी.

पढ़ें- Special: लॉकडाउन में भी जारी Whats App School, समस्या से लेकर समाधान तक सब Online

ऐसे में ईटीवी भारत ने गरीब मजदूर परिवारों की पीड़ा की खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने मजदूर परिवारों को राशन सामग्री वितरित की है. साथ ही भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए. राशन सामग्री मिलने के बाद सभी मजदूरों के चेहरों पर खुशी की लहर नजर आई.

काफी दिन से खाने के लिए परेशान मजदूरों ने राशन सामग्री मिलने पर ईटीवी भारत का आभार जताया. सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह और उप कमांडेंट बलवीर सिंह ने मजदूर परिवारों को राशन सामग्री वितरित की.

पढ़ें- गहलोत सरकार के बिजली-पानी बिल को 2 माह स्थगित करने पर बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में ही रहकर सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करें. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमणों को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन अभियान को सफल बना कर कोरोना वायरस को हराने में सरकार का सहयोग करें. इस मौके पर सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह, उप कमांडेंट बलवीर सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता सहित सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में राजधानी जयपुर में फंसे कई मजदूर परिवार खाने के लिए तरस रहे थे. जिसकी खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित होने के बाद खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों को राशन मिला है.

ऐसी मुसीबत की घड़ी में सीआरपीएफ के अधिकारियों ने मजदूर परिवारों की पीड़ा को समझा. सीआरपीएफ के जवानों ने गरीब दिहाड़ी मजदूर परिवारों को राशन सामग्री वितरित की है. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर स्थित विजय कॉलोनी में अन्य राज्य और जिलों से आए मजदूर रह रहे हैं. मजदूर अपने गांव को छोड़कर मजदूरी करने के लिए जयपुर आए थे और दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने का काम कर रहे थे.

मजदूर परिवारों को CRPF के जवानों ने पहुंचाया राशन

लेकिन देश में लॉकडाउन होने से सभी काम धंधे बंद हो गए और ऐसे दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई. कई दिनों से दिहाड़ी मजदूर खाने के लिए तरस रहे थे. वहीं, आस-पड़ोस और मकान मालिक की सहायता से दो वक्त का भोजन मिल पा रहा था. सरकार की ओर से भी इन मजदूरों तक कोई सहायता नहीं पहुंच पाई थी.

पढ़ें- Special: लॉकडाउन में भी जारी Whats App School, समस्या से लेकर समाधान तक सब Online

ऐसे में ईटीवी भारत ने गरीब मजदूर परिवारों की पीड़ा की खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने मजदूर परिवारों को राशन सामग्री वितरित की है. साथ ही भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए. राशन सामग्री मिलने के बाद सभी मजदूरों के चेहरों पर खुशी की लहर नजर आई.

काफी दिन से खाने के लिए परेशान मजदूरों ने राशन सामग्री मिलने पर ईटीवी भारत का आभार जताया. सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह और उप कमांडेंट बलवीर सिंह ने मजदूर परिवारों को राशन सामग्री वितरित की.

पढ़ें- गहलोत सरकार के बिजली-पानी बिल को 2 माह स्थगित करने पर बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में ही रहकर सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करें. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमणों को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन अभियान को सफल बना कर कोरोना वायरस को हराने में सरकार का सहयोग करें. इस मौके पर सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह, उप कमांडेंट बलवीर सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता सहित सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.