जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 सोमवार से शुरू हो गया. इस दौरान आम जनता ने काफि अव्यवस्था फैलाई. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में भी आम जनता ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में वाहनों के पास बनवाने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी. यह भीड़ लॉकडाउन में अपने घर जाने के लिए पास बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची थी.
इस दौरान चैनल गेट नंबर-1 पर भीड़ जमा हो गई. हर कोई अपना पास जल्दी बनवाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहा था. गेट पर तैनात सिविल डिफेंस के 2 वालंटियर्स उस भीड़ के सामने कम नजर आए. भीड़ इनके बूते से बाहर हो गयी. लोगों ने गेट में जबरदस्ती घुसने की भी कोशिश की. माइक पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने की गुहार भी कई बार लगाई गई, लेकिन लोगों ने नहीं सुनी.
पढ़ें. स्पेशल: Lockdown में जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, छोटे व्यापारियों पर गहराया संकट
चैनल गेट को भी कई बार बंद किया गया और ताला लगाया गया. सिविल डिफेंस के वालंटियर्स और भीड़ में कई बार नोकझोंक भी देखने को मिली. यह लोग किसी भी हाल में जयपुर और राजस्थान से बाहर अपने घर जाना चाह रहे थे. उन्हें लग रहा है कि लॉकडाउन और आगे बढ़ सकता है, लोग पास बनवाने के लिए सुबह दफ्तर खुलते ही पहुंच गए और शाम तक इंतजार कर रहे थे.
प्रार्थना पत्र देने के बाद भी घंटों करना पड़ रहा है इंतजार
जिला कलेक्ट्रेट में वाहनों के पास बनवाने के लिए आने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. प्रार्थना पत्र देने के बाद प्रशासन की ओर से एक टोकन नंबर दिया जाता है. टोकन नंबर से ही लोगों को चैनल गेट के अंदर आने दिया जा रहा है.
पढ़ें. SPECIAL: लॉकडाउन के कारण वस्त्र उद्योग पर गहरा रहा संकट, अब तक 2 हजार करोड़ का हो चुका नुकसान
इसके बाद यह लोग अपना प्रार्थना पत्र लेकर एडीएम साउथ के पास जा रहे हैं और वे जांच कर पास के लिए अनुमति दे रहे हैं. पास बनवाने के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि वे ऑनलाइन भी अप्लाई कर रहे हैं, लेकिन अधिकतर पास निरस्त हो रहे हैं.