ETV Bharat / city

रोजगार मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 495 का प्राथमिक चयन - रोजगार मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

भरतपर में बुधवार को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ. मेले में 700 बेरोजगार युवा पहुंचे, जिनमें से विभिन्न कंपनियों की ओर से 495 अभ्यर्थियों को प्राथमिक चयन किया गया.

रोजगार मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, Crowd of unemployed in employment fair
रोजगार मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:44 PM IST

भरतपुर. कोरोना काल में करीब एक वर्ष बाद जिला रोजगार कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मेले में 700 बेरोजगार युवा पहुंचे, जिनमें से विभिन्न कंपनियों की ओर से 495 अभ्यर्थियों को प्राथमिक चयन किया गया.

पढ़ेंः Rajasthan Budget: प्रदेश के संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 और बजट अनुमान वर्ष 2021-22 का विवरण

जिला रोजगार अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि मेले में करीब 700 बेरोजगारों ने रोजगार के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रोजगार मेले में आठ कंपनियों ने भाग लिया. रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से 495 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन रोजगार, 67 अभ्यर्थियों का स्वरोजगार और 55 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण के लिए किया गया.

उन्होंने बताया कि इस शिविर में जोमेटो प्रा.लि. की ओर से 31, वर्धमान टैक्सटाईल्स ग्रुप, होशियारपुर पंजाब की ओर से 96, राजतंवर सिक्योरिटी (हैवल्स इंडिया लि0) नीमराणा की ओर से 102, जयश्री बायोप्लांटेक उदयपुर की ओर से 41, भारतीय जीवन बीमा निगम, भरतपुर की ओर से 30, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस की ओर से 60, जीफॉरएस सिक्योरिटी भिवाडी की ओर से 135 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

पढ़ेंः Rajasthan Budget: बजट ने अरमानों पर फेरा पानी! लोग बोले... कोटा के साथ हुआ सौतेला व्यवहार

इसी प्रकार डीआईसी, भरतपुर की ओर से 67 अभ्यर्थियों का चयन स्वरोजगार के लिए और आरएसएलडीसी भरतपुर की ओर से 41, महावीर जनकल्याण समिति, भरतपुर की ओर से 14 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न प्रशिक्षणों के लिए किया गया. रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि बाइट करीब एक साल से यह मेला कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगाया जा सका था, अब जिला प्रशासन के निर्देश पर लगाया गया है.

भरतपुर. कोरोना काल में करीब एक वर्ष बाद जिला रोजगार कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मेले में 700 बेरोजगार युवा पहुंचे, जिनमें से विभिन्न कंपनियों की ओर से 495 अभ्यर्थियों को प्राथमिक चयन किया गया.

पढ़ेंः Rajasthan Budget: प्रदेश के संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 और बजट अनुमान वर्ष 2021-22 का विवरण

जिला रोजगार अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि मेले में करीब 700 बेरोजगारों ने रोजगार के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रोजगार मेले में आठ कंपनियों ने भाग लिया. रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से 495 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन रोजगार, 67 अभ्यर्थियों का स्वरोजगार और 55 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण के लिए किया गया.

उन्होंने बताया कि इस शिविर में जोमेटो प्रा.लि. की ओर से 31, वर्धमान टैक्सटाईल्स ग्रुप, होशियारपुर पंजाब की ओर से 96, राजतंवर सिक्योरिटी (हैवल्स इंडिया लि0) नीमराणा की ओर से 102, जयश्री बायोप्लांटेक उदयपुर की ओर से 41, भारतीय जीवन बीमा निगम, भरतपुर की ओर से 30, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस की ओर से 60, जीफॉरएस सिक्योरिटी भिवाडी की ओर से 135 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

पढ़ेंः Rajasthan Budget: बजट ने अरमानों पर फेरा पानी! लोग बोले... कोटा के साथ हुआ सौतेला व्यवहार

इसी प्रकार डीआईसी, भरतपुर की ओर से 67 अभ्यर्थियों का चयन स्वरोजगार के लिए और आरएसएलडीसी भरतपुर की ओर से 41, महावीर जनकल्याण समिति, भरतपुर की ओर से 14 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न प्रशिक्षणों के लिए किया गया. रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि बाइट करीब एक साल से यह मेला कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगाया जा सका था, अब जिला प्रशासन के निर्देश पर लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.