जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और अब दिनदहाड़े लूट की वारदात भी आम हो चली है. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में एक बदमाश ने हथियार की नोक पर एक हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति से 46 लाख रुपए की राशि लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: मादक पदार्थ से भरी गाड़ी छोड़ने के आरोप में विजयपुर SHO लाइन हाजिर
घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को वारदात की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. वारदात की सूचना पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम भी वारदात स्थल पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है और बदमाश की तलाश में घटनास्थल और आसपास के थाना इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई है.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि बुधवार दोपहर कोतवाली थाना इलाके में किशनपोल बाजार स्थित खूंटेटो के रास्ते में रोहित नामक एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति हवाला का काम करता है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ने पीड़ित के मुंह पर टेप चिपकाए और फिर उसके बाद लूटी गई राशि को लेकर पैदल ही मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- भिवाड़ी में दुष्कर्म के मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
वारदात की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम को भी वारदात स्थल पर भेजा गया. जिस स्थान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है उसके पास ही 2 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिनकी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से कोतवाली थाना और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई गई है.