जमुआ, गिरिडीह/जयपुर. तिसरी थाना क्षेत्र के चर्चित खटपोंक गांव के अंकित अपहरण कांड के मास्टरमाइंड विकास यादव की गिरफ्तारी के बाद बौखलाए उनके सहयोगी अपराधियों ने इस बार अंकित के चाचा सुबोध बर्णवाल को अगवा करने का प्रयास किया. हालांकि, घर का दरवाजा नहीं खोलने के कारण सुबोध और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए.
अपराधियों ने की मारपीट
अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने गांव के ही लखन बर्णवाल को जबरन उठाकर सुबोध को उठाने के लिए साथ ले गए थे. इस दौरान अपराधियों ने गांव के तीन लोगों को पिटाई भी की और चार लोगों से मोबाइल छिनने के बाद एक व्यक्ति को मोबाइल वापस दे दिया गया. वहीं, छीने गए तीन मोबाइल अपराधी साथ ले गए. घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को खोरीमहुआ के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, एसआई साधन कुमार, रोशन सिंह, जिंदर उरांव दल बल के साथ खटपोंक गांव पहुंचे.
ये भी पढ़ें- कोडरमा: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 गिरफ्तार
पुलिस की वर्दी में थे अपराधी
घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार देर रात को पांच हथियारबंद अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे लखन बर्णवाल को जबरन उठाया और दुकान से निमकी और बिस्किट खाने के लिए लिया. इसके बाद सुबोध बर्णवाल के घर बंदूक की नोंक में लेकर सुबोध के घर का दरवाजा खुलवाने को कहा. सुबोध ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्होंने गांव के ही तीन लोगों से मारपीट की. भुक्तभोगी अनिल बर्णवाल ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने बंदूक तान रखा था. दो अपराधी पुलिस की वर्दी और तीन साधारण लिबास में थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.