जयपुर. राजस्था में क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई जारी है. टीम ने जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़ सहित विभिन्न जिलों में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.साथ ही बड़े स्तर पर जिन राज्यों से मादक पदार्थ तस्करी कर राजस्थान के में सप्लाई किए जा रहे हैं, उन राज्यों की पुलिस से भी राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम लगातार संपर्क में है.
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम का अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके साथ ही बीएल सोनी ने आमजन से अपील भी की है कि यदि मादक पदार्थों की बिक्री से लेकर कोई जानकारी उन्हें मिले तो उसकी सूचना पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
ये पढे़ंः अलवर: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रशासन की तैयारियां पूरी
इसके साथ ही बीएल सोनी ने बताया कि अब तक हुई कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है कि उड़ीसा, महाराष्ट्र और बंगाल से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर राजस्थान में लाया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान इस बात का खुलासा होने पर राजस्थान पुलिस के आला अधिकारियों ने दूसरे राज्यों के आला अधिकारी से संपर्क साध दूसरे राज्यों में भी कार्रवाई की