ETV Bharat / city

जयपुर: नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 4 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की है. इस दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली और मिलावटी मसाले के साथ ही अन्य खाद्य सामग्री बरामद हुई है. मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. बताया जा रहा है कि नामी कंपनियों की पैकिंग में दुकानों पर सामग्री बेची जा रही थी और दुकानों से ये सामग्री घरों तक पहुंच रही थी.

Crime branch raids, जयपुर न्यूज़
जयपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 3:00 PM IST

जयपुर. राजधानी में अपना मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की है. इस दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली और मिलावटी मसाले के साथ ही अन्य खाद्य सामग्री बरामद हुई है. मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है.

बताया जा रहा है कि नामी कंपनियों की पैकिंग में दुकानों पर सामग्री बेची जा रही थी और दुकानों से ये सामग्री घरों तक पहुंच रही थी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था. क्राइम ब्रांच ने रसद और मेडिकल विभाग की टीम के साथ 2 दर्जन स्थानों पर कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई में रसद और मेडिकल विभाग द्वारा विभिन्न ब्रांड के आटा के करीब 800 से ज्यादा कट्टे, टोमेटो सॉस के करीब 1000 कार्टन, आंवला तेल, ग्रीन टी के करीब 10800 बोतल, पानी की करीब 500 बोतल समेत कई टन मिलावटी सामग्री बरामद हुई है.

पढ़ें: भरतपुर: खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने खोला मोर्चा, अवैध पत्थरों से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

क्राइम ब्रांच की टीम एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय पाल लांबा नेतृत्व में मॉनिटरिंग में कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल उसके साथियों द्वारा संचालित एक एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर के जरिए आटा, मैदा, दाल के व्यापार की आड़ में नामी ब्रांडों के अवधि पार टोमेटो सॉस, कोकोनट ऑयल, मैगी, मैगी मसाला, टोस्ट, चीज, काजू, मुनक्का बेच रहे थे.

जयपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर की कार्रवाई

इस फैक्ट्री से पूरे जयपुर में मिलावटी खाद्य सामग्री की सप्लाई हो रही थी और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री देखकर क्राइम ब्रांच को भी आश्चर्य हुआ. आस-पास के रहने वाले लोगों को भी इस फैक्ट्री की हकीकत मालूम नहीं थी. पुलिस ने भारी मात्रा में अवधि पार सामान समेत मिलावटी सामग्रियां बरामद की है.

पढ़ें: हाईकोर्ट: जेल में सश्रम कारावास की सजा काट रहे कैदियों के लिए 2 सप्ताह में कमेटी बनाने के आदेश

मामले में उदयपुर निवासी स्वप्निल शर्मा, जयपुर के मानसरोवर निवासी मनीष शर्मा और मोहित जैन समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, ग्वालियर निवासी फैक्ट्री मालिक गिर्राज बंसल की तलाश की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि भांकरोटा स्थित गोदाम में सामान आता है. इसके बाद टीम ने भांकरोटा में दबिश दी, जहां पर भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद हुई. आरोपियों ने भांकरोटा में गोदाम और स्टोर बना रखा था. फिलहाल क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी में अपना मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की है. इस दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली और मिलावटी मसाले के साथ ही अन्य खाद्य सामग्री बरामद हुई है. मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है.

बताया जा रहा है कि नामी कंपनियों की पैकिंग में दुकानों पर सामग्री बेची जा रही थी और दुकानों से ये सामग्री घरों तक पहुंच रही थी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था. क्राइम ब्रांच ने रसद और मेडिकल विभाग की टीम के साथ 2 दर्जन स्थानों पर कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई में रसद और मेडिकल विभाग द्वारा विभिन्न ब्रांड के आटा के करीब 800 से ज्यादा कट्टे, टोमेटो सॉस के करीब 1000 कार्टन, आंवला तेल, ग्रीन टी के करीब 10800 बोतल, पानी की करीब 500 बोतल समेत कई टन मिलावटी सामग्री बरामद हुई है.

पढ़ें: भरतपुर: खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने खोला मोर्चा, अवैध पत्थरों से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

क्राइम ब्रांच की टीम एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय पाल लांबा नेतृत्व में मॉनिटरिंग में कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल उसके साथियों द्वारा संचालित एक एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर के जरिए आटा, मैदा, दाल के व्यापार की आड़ में नामी ब्रांडों के अवधि पार टोमेटो सॉस, कोकोनट ऑयल, मैगी, मैगी मसाला, टोस्ट, चीज, काजू, मुनक्का बेच रहे थे.

जयपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर की कार्रवाई

इस फैक्ट्री से पूरे जयपुर में मिलावटी खाद्य सामग्री की सप्लाई हो रही थी और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री देखकर क्राइम ब्रांच को भी आश्चर्य हुआ. आस-पास के रहने वाले लोगों को भी इस फैक्ट्री की हकीकत मालूम नहीं थी. पुलिस ने भारी मात्रा में अवधि पार सामान समेत मिलावटी सामग्रियां बरामद की है.

पढ़ें: हाईकोर्ट: जेल में सश्रम कारावास की सजा काट रहे कैदियों के लिए 2 सप्ताह में कमेटी बनाने के आदेश

मामले में उदयपुर निवासी स्वप्निल शर्मा, जयपुर के मानसरोवर निवासी मनीष शर्मा और मोहित जैन समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, ग्वालियर निवासी फैक्ट्री मालिक गिर्राज बंसल की तलाश की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि भांकरोटा स्थित गोदाम में सामान आता है. इसके बाद टीम ने भांकरोटा में दबिश दी, जहां पर भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद हुई. आरोपियों ने भांकरोटा में गोदाम और स्टोर बना रखा था. फिलहाल क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.