जयपुर. प्रदेश के युवा खिलाड़ी और ऑलराउंडर शुभम शर्मा हाल ही में इमर्जिंग टीम एशिया कप भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. यहां उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, जयपुर लौटने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि बांग्लादेश में खेले गए इमर्जिंग टीम एशिया कप में उन्हें भारतीय टीम में चुना गया था और उनके लिए यह काफी खुशी का मौका था और अपने सिलेक्शन को उन्होंने सही साबित किया.
बता दें कि इस क्रिकेटर ने अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ खेला. यहां शुभम शर्मा ने नाबाद शतक लगाया तो वहीं चार विकेट भी झटके. शुभम को पार्थ राखड़े के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला और उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
इस मौके पर शुभम शर्मा ने कहा कि हाल ही में बीसीसीआई की ओर से आयोजित अंडर 23 टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और राजस्थान की ओर से शुभम शर्मा ने इस प्रतियोगिता में रन बनाने के साथ साथ विकेट भी लिए. जिसके बाद इमर्जिंग टीम एशिया कप में उन्हें चुना गया. यही नहीं जयपुर के रहने वाले शुभम शर्मा राजस्थान की ओर से अन्य कई मुकाबले भी खेल चुके हैं और उनका कहना है कि अब आईपीएल को लेकर वे पूरी तरह से तैयारियां कर रहे हैं.