ETV Bharat / city

Covid Vaccine for Kids : 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका, राजस्थान में करीब 45 लाख बच्चे इसके दायरे में... - Covid vaccination for children

केंद्र सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू (Covid vaccination for children) करने का फैसला लिया है. मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. राजस्थान में करीब 45 लाख बच्चे इसके दायरे में हैं.

Covid Vaccine for Kids in Rajasthan
12-14 वर्ष की आयु के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 6:08 PM IST

जयपुर. देशभर में अब 12 से 14 साल की आयु के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग सकेगा और इसकी शुरुआत 16 मार्च से होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट करके लिखा, 'बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो रहा है.' ऐसे में विशेषज्ञों का भी कहना है कि बच्चों का टीकाकरण जरूरी है और जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जाए.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार (Corona Vaccination in Rajasthan) प्रदेश में 12 से 14 वर्ष की आयु के तकरीबन 45 लाख बच्चों को वैक्सीन लग सकेगी. वहीं, मामले को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि केंद्र सरकार का यह कदम सराहनीय है, क्योंकि बच्चों का टीकाकरण काफी जरूरी है और जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाए. क्योंकि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए टीकाकरण काफी जरूरी है. इसके अलावा निर्देश जारी करते हुए केंद्र ने कहा है कि 60 साल से अधिक की आयु के सभी लोग प्रिकॉशन डोज भी लगवा सकेंगे.

डॉ. सुधीर भंडारी ने क्या कहा...

बूस्टर डोज में प्रदेश पीछे : हालांकि, आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में तकरीबन 10 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन बूस्टर डोज लगवाने में अभी भी रूचि नहीं दिखा रहे. बूस्टर डोज के दायरे में (Booster Dose for Frontline Workers in Rajasthan) हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया था. लेकिन बूस्टर डोज के आंकड़ों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है.

पढ़ें : विधानसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री- जल्द ही प्रदेश में लाई जाएगी Right To Health पॉलिसी, एसएमएस में बनेगा अत्याधुनिक आईपीडी टावर

मौजूदा समय में तकरीबन 90 हजार हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक करीब 23 हजार हेल्थ वर्कर को ही बूस्टर डोज लग पाई है तो वहीं करीब 64 हजार फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर दोस्त लगनी है. जिसमें से तकरीबन 22 हजार लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाई है. इसके अलावा 60 वर्ष की अधिक की आयु के करीब 1 लाख 32 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगनी है, जिसमें से अभी तक तकरीबन 74 हजार को ही बूस्टर डोज लगी है.

पढ़ें : 12-14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण 16 मार्च से : स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

गत वर्ष 16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत : प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से 167 सत्र स्थलों पर हैल्थ केयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन से टीकाकरण का आगाज किया गया था. 2 फरवरी 2021 से फ्रन्टलाइन वर्कर्स और 1 मार्च 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया. वहीं, 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया. इसके अलावा 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया.

जयपुर. देशभर में अब 12 से 14 साल की आयु के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग सकेगा और इसकी शुरुआत 16 मार्च से होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट करके लिखा, 'बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो रहा है.' ऐसे में विशेषज्ञों का भी कहना है कि बच्चों का टीकाकरण जरूरी है और जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जाए.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार (Corona Vaccination in Rajasthan) प्रदेश में 12 से 14 वर्ष की आयु के तकरीबन 45 लाख बच्चों को वैक्सीन लग सकेगी. वहीं, मामले को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि केंद्र सरकार का यह कदम सराहनीय है, क्योंकि बच्चों का टीकाकरण काफी जरूरी है और जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाए. क्योंकि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए टीकाकरण काफी जरूरी है. इसके अलावा निर्देश जारी करते हुए केंद्र ने कहा है कि 60 साल से अधिक की आयु के सभी लोग प्रिकॉशन डोज भी लगवा सकेंगे.

डॉ. सुधीर भंडारी ने क्या कहा...

बूस्टर डोज में प्रदेश पीछे : हालांकि, आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में तकरीबन 10 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन बूस्टर डोज लगवाने में अभी भी रूचि नहीं दिखा रहे. बूस्टर डोज के दायरे में (Booster Dose for Frontline Workers in Rajasthan) हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया था. लेकिन बूस्टर डोज के आंकड़ों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है.

पढ़ें : विधानसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री- जल्द ही प्रदेश में लाई जाएगी Right To Health पॉलिसी, एसएमएस में बनेगा अत्याधुनिक आईपीडी टावर

मौजूदा समय में तकरीबन 90 हजार हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक करीब 23 हजार हेल्थ वर्कर को ही बूस्टर डोज लग पाई है तो वहीं करीब 64 हजार फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर दोस्त लगनी है. जिसमें से तकरीबन 22 हजार लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाई है. इसके अलावा 60 वर्ष की अधिक की आयु के करीब 1 लाख 32 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगनी है, जिसमें से अभी तक तकरीबन 74 हजार को ही बूस्टर डोज लगी है.

पढ़ें : 12-14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण 16 मार्च से : स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

गत वर्ष 16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत : प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से 167 सत्र स्थलों पर हैल्थ केयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन से टीकाकरण का आगाज किया गया था. 2 फरवरी 2021 से फ्रन्टलाइन वर्कर्स और 1 मार्च 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया. वहीं, 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया. इसके अलावा 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.