ETV Bharat / city

राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में बनेगा कोविड केयर सेंटर, कुलसचिव ने पत्र लिखकर दी सहमति - राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने दी सहमति

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है. इससे अस्पताल में बेड और अन्य संसाधन कम पड़ रहे हैं. ऐसे में राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कलक्टर को पत्र लिखकर इसकी स्वीकृति दी है.

राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने दी सहमति, Registrar of Rajasthan Sanskrit University agreed
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने दी सहमति
author img

By

Published : May 4, 2021, 1:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. कोविड मरीजों की बेतहाशा बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड और अन्य संसाधन कम पड़ रहे हैं. ऐसे में लगातार नए कोविड केयर सेंटर बनाने की संभावना तलाशी जा रही है. अब भांकरोटा के पास मदाऊ स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति उम्मेद सिंह ने जयपुर जिला कलक्टर को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाने की स्वीकृति दी है. कुलसचिव उम्मेद सिंह का कहना है कि कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देशन में विश्वविद्यालय के 178 कमरों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए पत्र लिखा गया है. इन कमरों में करीब 356 मरीजों को आइसोलेट किया जा सकता है.

पढ़ें- स्कूल फीस मामले में SC का फैसला, कोरोना काल की 85 फीसदी फीस निजी स्कूल ले सकेंगे

इस पत्र में बताया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित दो पुरुष छात्रावासों में 120 कमरें हैं, जबकि मीरा महिला छात्रावास में 38, मंत्र प्रतिष्ठा भवन में 10 और योग भवन में 10 कमरें हैं. इस तरह विश्वविद्यालय के परिसर में कुल 178 कमरें हैं. जिनमें 356 मरीजों को आइसोलेट किया जा सकता है. ऐसे में जिले में महामारी कोविड-19 की व्यापकता को देखते हुए कोविड केयर सेंटर बनाने की सहमति प्रदान की गई है. बता दें कि इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की सहमति दी जा चुकी है. हालांकि वहां कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद अभी चल रही है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. कोविड मरीजों की बेतहाशा बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड और अन्य संसाधन कम पड़ रहे हैं. ऐसे में लगातार नए कोविड केयर सेंटर बनाने की संभावना तलाशी जा रही है. अब भांकरोटा के पास मदाऊ स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति उम्मेद सिंह ने जयपुर जिला कलक्टर को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाने की स्वीकृति दी है. कुलसचिव उम्मेद सिंह का कहना है कि कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देशन में विश्वविद्यालय के 178 कमरों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए पत्र लिखा गया है. इन कमरों में करीब 356 मरीजों को आइसोलेट किया जा सकता है.

पढ़ें- स्कूल फीस मामले में SC का फैसला, कोरोना काल की 85 फीसदी फीस निजी स्कूल ले सकेंगे

इस पत्र में बताया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित दो पुरुष छात्रावासों में 120 कमरें हैं, जबकि मीरा महिला छात्रावास में 38, मंत्र प्रतिष्ठा भवन में 10 और योग भवन में 10 कमरें हैं. इस तरह विश्वविद्यालय के परिसर में कुल 178 कमरें हैं. जिनमें 356 मरीजों को आइसोलेट किया जा सकता है. ऐसे में जिले में महामारी कोविड-19 की व्यापकता को देखते हुए कोविड केयर सेंटर बनाने की सहमति प्रदान की गई है. बता दें कि इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की सहमति दी जा चुकी है. हालांकि वहां कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद अभी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.