जयपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने के कारण मरीजों की मौत के आंकड़े राजस्थान में बढ़ते जा रहे हैं. वहीं मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यह दर 73.69 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं. वहीं मृत्युदर भी .70 प्रतिशत के करीब है. जबकि बीते वर्ष राजस्थान रिकवरी रेट के मामले में शीर्ष पर था.
बीते 10 दिन के आंकड़े देखें तो कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़े हैं. 17 अप्रैल को जहां 37 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. वहीं 27 अप्रैल को यह आंकड़ा लगभग ढ़ाई गुणा बढ़ते हुए 121 तक पहुंच गया.
राजस्थान में बीते 10 दिन के मौत के आंकड़े
- 27 अप्रैल- 121 की मौत
- 26 अप्रैल- 84 की मौत
- 25 अप्रैल- 74 की मौत
- 24 अप्रैल- 74 की मौत
- 23 अप्रैल- 64 की मौत
- 22 अप्रैल- 59 की मौत
- 21 अप्रैल- 62 की मौत
- 20 अप्रैल- 64 की मौत
- 19 अप्रैल- 53 की मौत
- 18 अप्रैल- 42 की मौत
- 17 अप्रैल- 37 की मौत
मंगलवार को सबसे ज्यादा मौतें
राजस्थान में सबसे अधिक मौत के मामले में जोधपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर बने हुए हैं. सबसे अधिक मौत जोधपुर में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 14 मौतें दर्ज हुई हैं. आइए आपको बताते हैं राजस्थान में के प्रमुख शहरों में बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़े
- जोधपुर- 22
- जयपुर- 21
- उदयपुर- 14
- कोटा- 6
- पाली- 6
- सीकर- 6
- बीकानेर- 8
रिकवरी रेट घटा लेकिन जंग जीत रहे संक्रमित
राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या 1 लाख 55 हजार 182 हो चुकी है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देश के शीर्ष 6 राज्यों में शामिल है. मंगलवार को सबसे अधिक संक्रमित जयपुर 3289, जोधपुर 2924, अलवर 1358, कोटा 701, सीकर 750, अजमेर में 630 मरीज सामने आए हैं. हालांकि मंगलवार को जहां कुल 16089 मामले सामने आए वहीं 7 हजार 426 कोरोना संक्रमितों ने जंग भी जीती. इन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया.