जयपुर. हाल ही में जयपुर शहर को विश्व विरासत का प्रमाण पत्र मिला. ऐसे में इस उपलब्धि को बरकरार रखना जयपुर नगर निगम के लिए चुनौती का विषय बना हुआ है. लेकिन फिलहाल देशभर में जयपुर की उपलब्धि चर्चा का विषय बनी हुई है. जयपुर ने अपने हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखते हुए, विकास के आयाम कैसे तय किए, यही जानने के लिए आज पिंपरी चिंचवाड़ महानगरपालिका के 42 पार्षद जयपुर पहुंचे. जिनकी अगुवाई उपमहापौर तुषार हिंगे ने की.
बता दें, कि पार्षदों ने जयपुर नगर निगम प्रशासक विजय पाल सिंह और अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग से जयपुर की स्वच्छता, हेरिटेज स्वरूप और निगम स्तर पर किए जा रहे दूसरे कामों पर विस्तार से चर्चा की. पिंपरी चिंचवाड़ के उपमहापौर ने जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल होने की बधाई देते हुए बताया कि, जयपुर के स्वच्छता अभियान, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट देखने वो जयपुर आए हैं. वहीं, महिला पार्षद सुजाता पलांडे ने बताया कि जयपुर ने अपने हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखते हुए विकास के रास्ते पर किस तरह आगे बढ़ा, इसकी स्टडी करने के लिए वो जयपुर पहुंचे हैं.
पढ़ेंः कॉन्वोकेशन सेंटर में करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी घूमर का आयोजन 'घूमर पंडाल' में होगा
दरअसल, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम को कैसे और बेहतर बनाया जा सके. इसे लेकर पार्षदों ने जयपुर नगर निगम की कार्यप्रणाली को जानने की कोशिश की. हालांकि पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम प्रशासन स्वच्छता के अलावा खेल, वाटर सप्लाई और महिला बाल कल्याण का भी काम संभालता है.