जयपुर. नगर निगम की निवर्तमान पार्षद रुखसाना मंसूरी का प्रसव के दौरान अधिक रक्त स्त्राव के चलते निधन हो गया. सांगानेरी गेट महिला अस्पताल में भर्ती कराई गई पार्षद की कोरोना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं रुखसाना के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, ईद के दिन होने के बाद भी परिवार में मातम छा गया है.
रुखसाना के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, कि रुखसाना रामगंज क्षेत्र से थी. इसलिए अस्पताल प्रशासन ने पहले उनके इलाज के लिए मना कर दिया और बाद में उन्हें कॉरिडोर में घूमने के लिए कहा. परिजनों का कहना है कि उसी दौरान उनका रक्तस्त्राव शुरू हो गया. परिजनों के आरोप पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.
पढ़ें- 3 साल बाद बेटे से मिली मां के छलके आंसू, पति की मौत के बाद दादा-दादी के कब्जे में था बच्चा
वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया था. बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 6:30 बजे रुखसाना डिलीवरी के लिए महिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में पहुंची थी. रुखसाना के सिजेरियन प्रसव की तैयारी की जा रही थी. उसी समय 7:30 बजे उनकी मौत हो गई. पार्षद की कोरोना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि पार्षद रुखसाना मंसूरी जयपुर नगर निगम के पांचवे बोर्ड में पार्षद चुनी गई थी. वहीं, 21 वर्ष की उम्र में ही रुखसाना मंसूरी पार्षद बन गई थी.