जयपुर. नगर निगम प्रशासन नियमित रूप से जागरूकता के साथ सख्ती बरत रहा है. राजधानी के पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियों में युवाओं की टोली घर-घर जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रही है. भले ही लोगों की शिकायत पर निगम की टीम आने में देर कर दे, लेकिन युवाओं की टोली संक्रमित मरीजों के घरों पर तुरंत पहुंच कर उन्हें सैनिटाइज करने में जुट जाती है. पार्षद और पूर्व पार्षद भी इस तरह की मुहिम के साथ जुड़े हुए हैं.
पार्षद गजेंद्र सिंह चिराणा के अनुसार अब तक 25 कॉलोनी में जाकर 2 हजार से ज्यादा घरों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा चुका है और अगले 15 दिनों में 85 कॉलोनियों के 12 हजार से अधिक घरों में जाकर छिड़काव करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले कोरोना काल में भी इसी तरह का काम किया गया था. अब इस क्षेत्र से पार्षद होने के नाते जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ गई है. यही नहीं अब तो अन्य वार्डों से भी शिकायत आती है. वहां जाकर के लिए उनकी टीम सैनिटाइजेशन करती है.
पढ़ें: विधायक कोष कोरोना के नाम : दूदू में कोरोना मरीजों के लिए विधायक बाबूलाल की पहल...पूरा फंड सौंपा
वहीं, चित्रकूट में पूर्व पार्षद गजानंद यादव और उनकी टीम भी बीते 1 सप्ताह से घरों को सैनिटाइज कर रही है. उन्होंने चित्रकूट के सभी सेक्टरों को सैनिटाइज करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.वहीं, आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निगम के आला अधिकारी कॉलोनियों और विभिन्न बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश वासियों से की गई अपील के पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही निगम प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी कर रहा है. शनिवार को आम्रपाली सर्किल पर ईजीडे क्लब स्टोर और वैशाली सर्किल पर ब्लू डार्ट कोरियर को सीज किया गया. वहीं, आदर्श नगर में 3, जबकि सिविल लाइन जोन में 2 दुकानों को सीज करते हुए कैरिंग चार्ज भी वसूला गया.