ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचा रहा निगम, गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 7 प्रतिष्ठानों को भी किया सीज - राजस्थान की खबर

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान जहां निगम ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया. वहीं प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं.

nagar nigam jaipur  jaipur latest news
कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचा रहा निगम
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:31 PM IST

जयपुर. आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार की ओर से घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान जहां निगम ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया है. वहीं प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं.

बता दें कि राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना के तहत जरूरतमंद लोग, रैन बसेरा में निवासरत बेघर लोग और कोविड मरीजों के लिए दोनों निगम की ओर से तैयार भोजन के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं. इंदिरा रसोइयों में सुबह 5 बजे से भोजन पैकेट तैयार करने का कार्य शुरू किया जाता है. जिसे दोपहर में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है.

इसी तरह दोपहर बाद भोजन पैकेट तैयार कर नियत स्थान पर पहुंचाने का काम शाम 7 बजे तक चलता है. इसके साथ ही नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज क्षेत्र में संचालित सभी इंदिरा रसोइयों और उनके एक्सटेंशन काउंटर से नियमित रूप से पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

उधर, हेरिटेज नगर निगम की ओर से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सात प्रतिष्ठान को सीज किया गया है. आदर्श नगर जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने दो प्रतिष्ठान को सीज किया गया है. इसी तरह हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने एक प्रतिष्ठान को सीज किया. जबकि सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर चार प्रतिष्ठान को सीज कर 2700 रुपए कैरिंग चार्ज भी वसूला गया.

वहीं, कोरोना जन आंदोलन के तहत आमजन को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित रूप से लाउडस्पीकर लगे ऑटो रिक्शा के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही निगम कार्मिक विभिन्न प्रतिष्ठानों और घरों में जाकर लोगों को पंपलेट भी वितरित कर रहे हैं.

जयपुर. आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार की ओर से घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान जहां निगम ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया है. वहीं प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं.

बता दें कि राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना के तहत जरूरतमंद लोग, रैन बसेरा में निवासरत बेघर लोग और कोविड मरीजों के लिए दोनों निगम की ओर से तैयार भोजन के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं. इंदिरा रसोइयों में सुबह 5 बजे से भोजन पैकेट तैयार करने का कार्य शुरू किया जाता है. जिसे दोपहर में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है.

इसी तरह दोपहर बाद भोजन पैकेट तैयार कर नियत स्थान पर पहुंचाने का काम शाम 7 बजे तक चलता है. इसके साथ ही नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज क्षेत्र में संचालित सभी इंदिरा रसोइयों और उनके एक्सटेंशन काउंटर से नियमित रूप से पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

उधर, हेरिटेज नगर निगम की ओर से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सात प्रतिष्ठान को सीज किया गया है. आदर्श नगर जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने दो प्रतिष्ठान को सीज किया गया है. इसी तरह हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने एक प्रतिष्ठान को सीज किया. जबकि सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर चार प्रतिष्ठान को सीज कर 2700 रुपए कैरिंग चार्ज भी वसूला गया.

वहीं, कोरोना जन आंदोलन के तहत आमजन को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित रूप से लाउडस्पीकर लगे ऑटो रिक्शा के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही निगम कार्मिक विभिन्न प्रतिष्ठानों और घरों में जाकर लोगों को पंपलेट भी वितरित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.