ETV Bharat / city

जयपुर में कोरोना की दस्तक, इटली से आए दंपति में कोरोना पॉजिटिव - जयपुर स्वास्थ्य विभाग

जयपुर में इटली से जयपुर आए दंपति में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पीड़ित दंपत्ति के उपचार में लग गया है. साथ ही विभाग के अधिकारी जयपुर से दिल्ली तक स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है.

jaipur news, जयपुर स्वास्थ्य विभाग,  Corona virus in Jaipur, rajasthan news, कोरोना की दस्तक, दंपति में कोरोना पॉजिटिव, जयपुर में कोरोना वायरस
दंपति में कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:03 PM IST

जयपुरः इटली से जयपुर आए दंपति में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. स्वास्थ विभाग अब इन दोनों कोरोना पीड़ित दंपत्ति के उपचार में लग गया है. इसके साथ ही स्वास्थ विभाग की पूरी तरीके अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग के अधिकारी जयपुर से दिल्ली तक स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है. साथ ही एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों की आपातकाल बैठक बुलाकर कोरोना से बचने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना की दस्तक

जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के पीड़ित 23 सदस्य दल के साथ 4 दिन पहले उदयपुर से जयपुर पहुंचे थे. यह दल राजापार्क स्थित एक होटल में रुका था, इटली निवासी एंट्री करलीग की 28 तारीख को जयपुर पहुंचते ही तबीयत खराब हो गई. जिसे होटल प्रशासन ने पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे रेफर करते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजा गया.

जहां पर उसका कोरोना वायरस को लेकर सैंपल लिया गया. जो पहली बार में नेगेटिव आया, लेकिन पीड़ित की 29 फरवरी को फिर से तबीयत खराब हो गई. इसके बाद जब दोबारा सैंपल लिया गया, तो वह सैंपल पॉजिटिव निकला. सैंपल की कन्फर्मेशन के लिए विभाग ने सैंपल पुणे भेजा. जहां से मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

पढ़ेंः महुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार

स्वास्थ विभाग ने पीड़ित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी के भी सैंपल ली है. जिसमें पहली जांच में पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि करलीग की पत्नी का सैंपल कन्फर्मेशन के लिए पुणे भेजा गया है. जहां से अभी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है. लेकिन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही विभाग ने दंपत्ति को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. वहीं पूरी तरीके से सुरक्षा कवच के साथ इनका उपचार किया जा रहा है.

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि इटली से 23 सदस्य टूरिस्ट का एक दल 21 फरवरी को भारत आया. यह दल दिल्ली से मंडावा गया, उसके बाद मंडावा से यह दल बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर से घूमते हुए 28 फरवरी को जयपुर के एक होटल में पहुंचा. जिसके बाद पीड़ित की तबीयत खराब होने पर जयपुर के अस्पताल में पीड़ित को भर्ती कराया गया.

डीबी गुप्ता ने बताया कि पहले पीड़ित की कोरोना वायरस की रिर्पोट नेगेटिव आई, लेकिन उसकी तबीयत फिर खराब हो गई. जब दोबारा सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट को कंफर्म करने के लिए विभाग ने उसका सैंपल पुणे भेजा लेकिन इस दौरान अन्य 21 सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

पढ़ेंः 7 साल बाद मिला अध्यक्षः सुमित भगासरा के हाथों राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

इस दौरान पीड़ित की पत्नी यहीं जयपुर में उसके साथ रुक गई. पुणे से जो रिपोर्ट आई है उसमें पीड़ित की कोरोना वायरस के सिम्टम्स पॉजिटिव पाए गए हैं, पीड़ित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उसकी पत्नी के भी सैंपल लिए गए हैं और वह भी प्रारंभिक दौर पर पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि फाइनल कनफरमेशन के लिए इसके सैंपल भी पुणे भेजे गए हैं.

जयपुरः इटली से जयपुर आए दंपति में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. स्वास्थ विभाग अब इन दोनों कोरोना पीड़ित दंपत्ति के उपचार में लग गया है. इसके साथ ही स्वास्थ विभाग की पूरी तरीके अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग के अधिकारी जयपुर से दिल्ली तक स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है. साथ ही एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों की आपातकाल बैठक बुलाकर कोरोना से बचने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना की दस्तक

जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के पीड़ित 23 सदस्य दल के साथ 4 दिन पहले उदयपुर से जयपुर पहुंचे थे. यह दल राजापार्क स्थित एक होटल में रुका था, इटली निवासी एंट्री करलीग की 28 तारीख को जयपुर पहुंचते ही तबीयत खराब हो गई. जिसे होटल प्रशासन ने पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे रेफर करते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजा गया.

जहां पर उसका कोरोना वायरस को लेकर सैंपल लिया गया. जो पहली बार में नेगेटिव आया, लेकिन पीड़ित की 29 फरवरी को फिर से तबीयत खराब हो गई. इसके बाद जब दोबारा सैंपल लिया गया, तो वह सैंपल पॉजिटिव निकला. सैंपल की कन्फर्मेशन के लिए विभाग ने सैंपल पुणे भेजा. जहां से मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

पढ़ेंः महुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार

स्वास्थ विभाग ने पीड़ित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी के भी सैंपल ली है. जिसमें पहली जांच में पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि करलीग की पत्नी का सैंपल कन्फर्मेशन के लिए पुणे भेजा गया है. जहां से अभी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है. लेकिन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही विभाग ने दंपत्ति को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. वहीं पूरी तरीके से सुरक्षा कवच के साथ इनका उपचार किया जा रहा है.

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि इटली से 23 सदस्य टूरिस्ट का एक दल 21 फरवरी को भारत आया. यह दल दिल्ली से मंडावा गया, उसके बाद मंडावा से यह दल बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर से घूमते हुए 28 फरवरी को जयपुर के एक होटल में पहुंचा. जिसके बाद पीड़ित की तबीयत खराब होने पर जयपुर के अस्पताल में पीड़ित को भर्ती कराया गया.

डीबी गुप्ता ने बताया कि पहले पीड़ित की कोरोना वायरस की रिर्पोट नेगेटिव आई, लेकिन उसकी तबीयत फिर खराब हो गई. जब दोबारा सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट को कंफर्म करने के लिए विभाग ने उसका सैंपल पुणे भेजा लेकिन इस दौरान अन्य 21 सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

पढ़ेंः 7 साल बाद मिला अध्यक्षः सुमित भगासरा के हाथों राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

इस दौरान पीड़ित की पत्नी यहीं जयपुर में उसके साथ रुक गई. पुणे से जो रिपोर्ट आई है उसमें पीड़ित की कोरोना वायरस के सिम्टम्स पॉजिटिव पाए गए हैं, पीड़ित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उसकी पत्नी के भी सैंपल लिए गए हैं और वह भी प्रारंभिक दौर पर पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि फाइनल कनफरमेशन के लिए इसके सैंपल भी पुणे भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.