जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. बढ़ते कोरोना ने शासन और प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. इसी को देखते हुए अब कोरोना वायरस का प्रसार रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए स्काउट-गाइड (Corona Virus Awareness Rally In Jaipur) ने फिर मोर्चा संभाल लिया है. सोमवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने स्काउट-गाइड के पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का जिम्मा एक बार फिर स्काउट गाइड ने संभाल लिया है. इस अभियान का आगाज आज पैदल मार्च निकालकर किया गया है. मुख्य सचिव के निवास से बनीपार्क तक पैदल मार्च निकाला गया. इसमें स्काउट-गाइड हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. इस पैदल मार्च के दौरान रास्ते में आमजन को कोविड संबंधी गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया गया.
पढ़ें: Rajasthan Corona New Guideline: शादी समारोह के बदले नियम, जानिए और कहां-कहां हुआ बदलाव
मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान स्काउट-गाइड ने उल्लेखनीय योगदान दिया था. अब इस अभियान के माध्यम से सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी निर्देशों की आमजन को जानकारी देकर उनकी पालना भी स्काउट-गाइड करवाएंगे. ताकि लगातार तेजी फैल रहे संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके.