ETV Bharat / city

राजस्थान में भी दिव्यांगों को घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, चलेगा डोर-टू-डोर कैम्पेन - Rajasthan Vaccination

वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ दिव्यांग जन के घर जाकर वैक्सीन लगाने की केंद्र सरकार की पहल पर राज्य सरकार ने भी अमल शुरू कर दिया है. राजस्थान में भी ऐसे दिव्यांगों को घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी.

राजस्थान दिव्यांगजन टीकाकरण
राजस्थान दिव्यांगजन टीकाकरण
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 9:59 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा पाने में असमर्थ दिव्यांगों के घर जाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

घर जाकर टीकाकरण की व्यवस्था चिकित्सा विभाग की ओर से की जाएगी. ऐसे दिव्यांगों के लिए सरकार ने डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी है. इसके बाद प्रदेश में भी चिकित्सा विभाग ने दिव्यांगों और ऐसे लोगों को, जो शारीरिक असमर्थता के चलते वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं जा सकते, घर पर ही वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.

दिव्यांगों को घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

पढ़ें- तीन बीवियों वाला चोर फ्लाइट से आकर लुंगी और बनियान में करता था रेकी...चोरी कर हो जाता था फरार

राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि प्रदेश में जबसे वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ है, तब से दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. हाल ही भारत सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत शारीरिक असमर्थता के चलते अगर कोई दिव्यांग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच सकता, तो सिस्टम उस तक पहुंचेगा और वैक्सीन लगाएगा.

राजस्थान में अब तक कुल 54040736 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से 39538448 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 14502288 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

जयपुर. केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा पाने में असमर्थ दिव्यांगों के घर जाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

घर जाकर टीकाकरण की व्यवस्था चिकित्सा विभाग की ओर से की जाएगी. ऐसे दिव्यांगों के लिए सरकार ने डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी है. इसके बाद प्रदेश में भी चिकित्सा विभाग ने दिव्यांगों और ऐसे लोगों को, जो शारीरिक असमर्थता के चलते वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं जा सकते, घर पर ही वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.

दिव्यांगों को घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

पढ़ें- तीन बीवियों वाला चोर फ्लाइट से आकर लुंगी और बनियान में करता था रेकी...चोरी कर हो जाता था फरार

राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि प्रदेश में जबसे वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ है, तब से दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. हाल ही भारत सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत शारीरिक असमर्थता के चलते अगर कोई दिव्यांग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच सकता, तो सिस्टम उस तक पहुंचेगा और वैक्सीन लगाएगा.

राजस्थान में अब तक कुल 54040736 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से 39538448 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 14502288 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.