जयपुर. प्रदेश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से हो गई है. पहले चरण में वैक्सीनेशन हेल्थ वारियर्स को लगाई जा रही है. प्रदेश में सबसे अधिक उम्र के चिकित्सक पीसी डांडिया को भी यह वैक्सीन लगाई गई.
सवाई मानसिंह अस्पताल में शनिवार से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई है और अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में प्रदेश के सबसे उम्रदराज चिकित्सक डॉक्टर पीसी डांडिया ने भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भाग लिया.
पढ़ें- जयपुर में उत्तर भारत के सबसे बड़े लैमिनेटेड बुलेट प्रूफ ग्लास प्लांट की शुरुआत
इस मौके पर डॉक्टर पीसी डांडिया ने कहा कि आप किसी भी उम्र के हों, लेकिन आपको वैक्सीन लगवाना जरूरी है क्योंकि इससे आप ही नहीं बल्कि आपके परिजन और ऐसे लोग जो आपसे दिन भर मिलते हैं वह भी सुरक्षित रहेंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में डांडिया ने कहा कि इस वैक्सीन को लेकर काफी भ्रम पैदा किया जा रहा था कि वैक्सीन कारगर नहीं है और इसके साइड इफेक्ट देखने को मिलेंगे. लेकिन मैंने खुद यह वैक्सीन लगाई है और अब मैं बिल्कुल ठीक हूं.
डांडिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब भी वैक्सीन आमजन को लगाई जाए तो वे वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में भाग लें. बता दें कि डॉक्टर पीसी डांडिया काफी समय पहले सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन आज भी एक चिकित्सक के तौर पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में छात्रों को निशुल्क पढ़ाते हैं.