जयपुर. प्रदेश में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार सुबह 8 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी के चलते हुई है और प्रदेश में अब तक कुल 288 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पांच मामले झुंझुनू दो मामले डूंगरपुर और एक मामला कोटा से सामने आया है. हालांकि कोटा से सामने आए 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है जिसके बाद प्रदेश में कोरना पॉजिटिव से मौत का आंकड़ा 6 हो चुका है. बताया जा रहा है कि कोटा के एमबीएस अस्पताल में बुजुर्ग को बुखार और निमोनिया की शिकायत के चलते भर्ती करवाया गया था.
यह भी पढ़ें- कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार
वहीं 22 नए मामलों के साथ राजस्थान में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 288 हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12,279 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें 11,439 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 566 सैंपल की जांच आना बाकी है.
आंकड़ों की बात करें तो आज तीन पॉजिटिव मामले दौसा से, 2 पॉजिटिव केस डूंगरपुर से, 8 जयपुर से, 5 झुंझुनूं से, 1 जोधपुर से, 1 कोटा से और 2 पॉजिटिव ईरान से लाए गए भारतीयों में मिले हैं.