जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कुल 93 नए मामले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 897 पहुंच गई है. वहीं राजधानी जयपुर में एक प्रसूता भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बांसवाड़ा, टोंक और कोटा जिले में सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज 93 नए मामले कोरोना वायरस के देखने को मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश का कुल आंकड़ा 897 हो चुका है.
प्रसूता मिली पॉजिटिव
राजस्थानी जयपुर में आज सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल में एक प्रसूता पॉजिटिव पाई गई. प्रसूता ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया, फिलहाल बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा
इसके अलावा जनाना अस्पताल में भी एक महिला पॉजिटिव पाई गई है और अन्य चार संदिग्ध महिलाएं जनाना अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा आज एसएमएस अस्पताल में कोरोना ओपीडी में कुल 313 लोग अपनी जांच कराने पहुंचे, जिसके बाद 38 लोगों को संदिग्ध मानकर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा कुल 341 कोरोना पॉजिटिव मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.
अब तक के आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 59, भरतपुर से 20, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 34, चूरू से 14, दौसा से 11, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 370, जैसलमेर से 29, झुंझुनू से 31, जोधपुर से 82, करौली से 3, पाली से 2, सीकर से 2, टोंक से 59, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 6, कोटा से 49, झालावाड़ से 15, बाड़मेर से 1 और हनुमानगढ़ से 2 मामला देखने को मिले हैं.
पढ़ेंः जयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 54 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 31804 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 28657 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2250 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 133 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद 63 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.