जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम होते जा रहे हैं. बुधवार को 134 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सबसे अधिक नए केस 27 राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर नागौर में 26 पॉजिटिव केस सामने आए. पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की मौत की खबर सामने आई है.
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 7, अलवर में 2, बांसवाड़ा में 1, बारां में 1, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 0, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 3, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 0, चूरू में 0, दौसा में 0, धौलपुर में 0, डूंगरपुर में 6, गंगानगर में 8, हनुमानगढ़ में 0, जैसलमेर में 0, जालोर में 0, झालावाड़ में 2, झुंझुनू में 2, जोधपुर में 12, कोटा में 17, करौली में 1, पाली में 4, प्रतापगढ़ में 0, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 0, सीकर में 0, सिरोही में 0, टोंक में 0 और उदयपुर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
प्रतापगढ़ में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 2761 पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में कुल 5778472 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 317104 पहुंच चुकी है. प्रदेश में कुल 2664 केस एक्टिव हैं.