जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीकानेर में प्रशासन की लापरवाही के कारण दो कोरोना पॉजिटिव मरीज खुलेआम शहर में घूमते रहे. जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 135 तक पहुंच गया है.
प्रदेश में टोंक जिले में 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं जयपुर में भी आरयूएचएस में भर्ती 7 लोग पॉजिटिव मिले. इसके अलावा बीकानेर जिले में भी दो पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई. जिसके बाद अब राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 154 हो गया है. प्रदेशभर में तबलीगी जमात जुड़े हुए नए पॉजिटिव केस सामने आए. अब तक राजस्थान में 35 तबलीगी जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें 7 लोग महाराष्ट्र और झारखंड के हैं. एसीएस मेडिकल रोहित कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.
चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 13 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए. जिसमें झुंझुनू, जयपुर और जोधपुर शामिल हैं. झुंझुनूं में जहां तबलीगी जमात से एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है तो वहीं 7 मामले जयपुर के रामगंज से पॉजिटिव आए थे. इसके अलावा जोधपुर से भी एक नया मामला कोरोना वायरस का दर्ज किए गए.
यह भी पढें- COVID-19 UPDATE: राजस्थान के 3 और जिलों में कोरोना की दस्तक, एक ही दिन में 13 केस आए सामने
इसके अलावा, जयपुर में एक व्यक्ति की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है. दरअसल, अलवर निवासी बुजुर्ग सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती था. जिसकी कल कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद आज मरीज ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने बताया कि मरीज हार्ट डिजीज, ब्रेन हेमरेज और निमोनिया से जूझ रहा था.
वहीं जयपुर में अब तक सबसे अधिक 41 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें 33 मामले अकेले रामगंज क्षेत्र से हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 154 हो गई है. आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 26, झुंझुनूं से 9, जयपुर से 41, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 9, ईरान से आए हुए भारतीय 18, डूंगरपुर से 3, चूरू से 8, अजमेर से 5, अलवर से 2, टोंक से 4, उदयपुर से 1 मामला सामना आया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से तीन मौत हो चुकी है.