ETV Bharat / city

जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल के पास कोरोना का इलाज! - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस इनफेक्टेड दो मरीजों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज हो रहा है. चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि दोनों की हालत में सुधार हो रहा है. जल्द ही दोनों स्वस्थ्य हो जाएंगे.

treatment of corona, जयपुर न्यूज
सवाई मानसिंह अस्पताल के पास कोरोना का इलाज!
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:53 PM IST

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किए गए दो कोरोना वायरस इनफेक्टेड मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों मरीज स्वस्थ हो जाएंगे. ये दोनों मरीज करीब 1 हफ्ते से सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं. जहां इनका इलाज जारी है.

सवाई मानसिंह अस्पताल के पास कोरोना का इलाज!

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इटालियन पर्यटक दंपति कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. करीब 1 हफ्ते से उनका इलाज अस्पताल में जारी है. ऐसे में रविवार को रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना वायरस: अलवर में छह संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक नया मरीज हुआ भर्ती

बता दें कि अब उन मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण भी धीरे-धीरे खत्म होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ना तो अब उन्हें बुखार है और ना ही उन्हें सांस लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है. वहीं चिकित्सकों ने भी दावा किया है कि 7 से 10 दिन के अंदर दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. अगर ये दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं तो सवाई मानसिंह अस्पताल एक और कीर्तिमान स्थापित कर देगा.

301 सैंपल की हुई जांच

एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रदेश भर से 301 सैंपल चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं. जिसमें से 294 सैंपल नेगेटिव आए हैं और पांच संदिग्ध मरीज अंडर प्रोसेस में हैं. वहीं, इटालियन दंपति के अलावा अन्य कोई भी अन्य व्यक्ति अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस इनफेक्टेड सामने नहीं आया है.

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किए गए दो कोरोना वायरस इनफेक्टेड मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों मरीज स्वस्थ हो जाएंगे. ये दोनों मरीज करीब 1 हफ्ते से सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं. जहां इनका इलाज जारी है.

सवाई मानसिंह अस्पताल के पास कोरोना का इलाज!

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इटालियन पर्यटक दंपति कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. करीब 1 हफ्ते से उनका इलाज अस्पताल में जारी है. ऐसे में रविवार को रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना वायरस: अलवर में छह संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक नया मरीज हुआ भर्ती

बता दें कि अब उन मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण भी धीरे-धीरे खत्म होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ना तो अब उन्हें बुखार है और ना ही उन्हें सांस लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है. वहीं चिकित्सकों ने भी दावा किया है कि 7 से 10 दिन के अंदर दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. अगर ये दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं तो सवाई मानसिंह अस्पताल एक और कीर्तिमान स्थापित कर देगा.

301 सैंपल की हुई जांच

एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रदेश भर से 301 सैंपल चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं. जिसमें से 294 सैंपल नेगेटिव आए हैं और पांच संदिग्ध मरीज अंडर प्रोसेस में हैं. वहीं, इटालियन दंपति के अलावा अन्य कोई भी अन्य व्यक्ति अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस इनफेक्टेड सामने नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.