जयपुर. प्रदेश भाजपा नेताओं के लिए एक राहत भरी खबर है. हाल ही में भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा का निधन हो गया था. कुछ दिन पहले स्वर्गीय शर्मा के सभी परिजनों ने अपनी कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई है. जिसके बाद ना केवल परिजनों ने बल्कि स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की अंत्येष्टि में शामिल हुए भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी राहत की सांस ली.
दरअसल, स्वर्गीय भंवर लाल शर्मा की अंत्येष्टि और अंतिम दर्शनों के कार्यक्रम में भाजपा का एक वयोवृद्ध कार्यकर्ता भी शामिल हुआ था, जिसकी रिपोर्ट बाद में कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया था. इस पर लगभग सभी भाजपा नेताओं ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था, तो वहीं कुछ प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वयं की कोविड-19 जांच भी करा ली थी.
पढ़ें- गांवों में बसने वाली आबादी का ड्रोन के माध्यम से करवाया जाएगा Survey...वजह जान लीजिए
हालांकि, शुरुआती जांच में वे नेगेटिव आए थे और एहतियात के तौर पर कुछ नेताओं ने 4 दिन बाद अपनी जांच कराई. जिसमें वे भी नेगेटिव आए हैं. वहीं कुछ नेता अभी होम क्वॉरेंटाइन में है और उन्हें अपनी कोविड-19 की जांच करानी है, लेकिन स्वर्गीय शर्मा के परिजनों की आई नेगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद अब उन नेताओं ने भी राहत की सांस ली है.