जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. आंकड़ों की बात की जाए तो देश में कोविड-19 संक्रमण का रिकवरी रेट जहां तकरीबन 97 फीसदी है तो वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा बढ़कर तकरीबन 99% तक पहुंच गया है. इसके अलावा देश में अब तक 952663 कुल संक्रमित मरीज दर्ज किए गए हैं और अब तक 942469 मरीज इस बीमारी से रीकवर हो चुके हैं.
चिकित्सा विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिलों में भी लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है. बीते 4 महीने की बात की जाए तो मार्च के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ने लगी थी और इस दौरान संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही थी. एक समय ऐसा आया था जब राजस्थान में प्रतिदिन संक्रमण के 18 हजार मामले सामने आ रहे थे, लेकिन मौजूदा समय में आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और बीते 15 से 20 दिनों के दौरान प्रदेश में सिर्फ 100 से 200 संक्रमण के केस ही प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना के कारण चरमराई होटल इंडस्ट्री, व्यवसाय से जुड़े 5 लाख लोग बेरोजगार...50 हजार करोड़ का नुकसान
रिकवरी रेट में सुधार
वहीं जिलों से जुड़ी बात की जाए तो जैसे-जैसे संक्रमण के केस बढ़े वैसे वैसे रिकवरी रेट भी घटता गया और हालात यह रहे कि जिलों में रिकवरी रेट 40 से 70 प्रतिशत तक पहुंच गया था. और अब मौजूदा समय में जिलों का रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और यह तकरीबन 99 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के मामले जब बढ़े तो सरकार ने लॉकडाउन लगाया जिसके बाद संक्रमण के मामले कम हुए.
गाइडलाइन की पालना की अपील
ऐसे में डॉ. रघु शर्मा ने अपील करते हुए आमजन से कहा है कि यदि कोविड-19 संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइन सरकार की ओर से जारी की गई है, उसकी पालना की जाए तो हर व्यक्ति संक्रमण से बच सकता है.
जिलों के मौजूदा हालात
जिला - रिकवरी रेट (प्रतिशत)
- अजमेर - 98.87
- अलवर 98.85
- बांसवाड़ा - 98.96
- बारा - 99.47
- बाड़मेर - 98.63
- भरतपुर - 98.63
- भीलवाड़ा - 99.45
- बीकानेर - 98.58
- बूंदी - 99.41
- चित्तौड़गढ़ - 99.21
- चूरू - 99.29
- दौसा - 99.46
- धौलपुर - 99.53
- डूंगरपुर - 99.28
- गंगानगर - 98.94
- हनुमानगढ़ - 99.1
- जयपुर - 98.82
- जैसलमेर - 99.45
- जालौर - 99.27
- झालावाड़ - 98.56
- झुंझुनू - 98.78
- जोधपुर - 98.92
- करौली - 98.84
- कोटा - 99.19
- नागौर - 98.74
- पाली - 98.88
- प्रतापगढ़ - 99.02
- राजसमंद - 98.85
- सवाई माधोपुर - 99.25
- सीकर - 98.67
- सिरोही - 99.23
- टोंक - 98.8
- उदयपुर - 98.59
पढ़ें: राहतभरी खबर: जाइडस कैडिला की कोविड वैक्सीन का ट्रायल पूरा, इमरजेंसी यूज के लिए किया आवेदन
एक्टिव केस की संख्या भी घटी
रिकवरी रेट बढ़ने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. एक समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख से अधिक पहुंच गई थी और मौजूदा समय यह संख्या 1260 रह गई है.
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर में 16, अलवर में 356, बांसवाड़ा में 1, बारा में 3, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 9, भीलवाड़ा में 9, बीकानेर में 32, बूंदी में 1, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 11, दोसा में 16, धौलपुर में 4, डूंगरपुर में 2, गंगानगर में 60, हनुमानगढ़ में 36, जयपुर में 224, जैसलमेर में 7, जालौर में 0, झालावाड़ में 0 झुंझुनू में 20, जोधपुर में 111, करौली में 13, कोटा में 15, नागौर में 45, पाली में 16, प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 26, सवाई माधोपुर में 18, सीकर में 61, सिरोही में 24, टोंक में 25, उदयपुर में 48 एक्टिव केस 3 जुलाई तक दर्ज किए गए हैं.