ETV Bharat / city

जयपुरः पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कार्यालय में लगाई जा रही कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक नई पहल करते हुए तमाम कार्यालयों में मेज पर कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड लगाई जा रही है. राजधानी के तमाम थाना क्षेत्र जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं, उन थानों में प्रोटेक्टिव शील्ड लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी.

जयपुर समाचार, jaipur news
कार्यालय में लगाई जा रही कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:27 PM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पुलिसकर्मियों के भी कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसे देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों द्वारा एक नई पहल करते हुए तमाम कार्यालयों में मेज पर फाइबर की एक ट्रांसपैरेंट शीट लगाई जा रही है. इसे कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड का नाम दिया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारियों के कार्यालय में मेज पर इस कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड को लगाया जा चुका है.

कार्यालय में लगाई जा रही कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड

लॉ एंड ऑर्डर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों का लगातार जनता एवं परिवादियों से सीधा संवाद होता है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए तमाम आला अधिकारियों, थाना अधिकारियों और उन तमाम कार्यालयों पर जहां जनता से सीधा संवाद होता है. वहां ट्रांसपेरेंट फाइबर की शीट लगवाई जा रही है.

पढ़ें- सीकर जिले के फीडबैक में पायलट कैंप के विधायकों ने बंद लिफाफे में दिए अपने सुझाव

इस कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड के लगाए जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना हो पाएगी. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में नहीं आ सकेगा. राजधानी के तमाम थाना क्षेत्र जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं, उन थानों में कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी.

जयपुर. राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पुलिसकर्मियों के भी कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसे देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों द्वारा एक नई पहल करते हुए तमाम कार्यालयों में मेज पर फाइबर की एक ट्रांसपैरेंट शीट लगाई जा रही है. इसे कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड का नाम दिया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारियों के कार्यालय में मेज पर इस कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड को लगाया जा चुका है.

कार्यालय में लगाई जा रही कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड

लॉ एंड ऑर्डर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों का लगातार जनता एवं परिवादियों से सीधा संवाद होता है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए तमाम आला अधिकारियों, थाना अधिकारियों और उन तमाम कार्यालयों पर जहां जनता से सीधा संवाद होता है. वहां ट्रांसपेरेंट फाइबर की शीट लगवाई जा रही है.

पढ़ें- सीकर जिले के फीडबैक में पायलट कैंप के विधायकों ने बंद लिफाफे में दिए अपने सुझाव

इस कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड के लगाए जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना हो पाएगी. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में नहीं आ सकेगा. राजधानी के तमाम थाना क्षेत्र जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं, उन थानों में कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.