जयपुर. जेल में सजा काट रहे एक कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे इलाज के लिए जयपुर में स्थित आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार सुबह कैदी ने अस्पताल के छठवें फ्लोर पर स्थित वार्ड में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना संबंधित थाने में दी गई.
पुलिस के पहुंचने पर कैदी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं कैदी के फांसी लगाने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. बीते कुछ समय से आरयूएचएस अस्पताल में कोविड- 19 संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से भी नीचे आ गई है.
-
आरयूएचएस में कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी अस्पताल की बदइंतजामी व सुरक्षा अभावों के कारण कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। मेरी मांग है कि आत्महत्या के इस मामले की त्वरित जांच की जाएं।@ashokgehlot51 @RajGovOfficial @BJP4Rajasthan
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आरयूएचएस में कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी अस्पताल की बदइंतजामी व सुरक्षा अभावों के कारण कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। मेरी मांग है कि आत्महत्या के इस मामले की त्वरित जांच की जाएं।@ashokgehlot51 @RajGovOfficial @BJP4Rajasthan
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 25, 2021आरयूएचएस में कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी अस्पताल की बदइंतजामी व सुरक्षा अभावों के कारण कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। मेरी मांग है कि आत्महत्या के इस मामले की त्वरित जांच की जाएं।@ashokgehlot51 @RajGovOfficial @BJP4Rajasthan
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 25, 2021
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: बाइक सवार चार भाइयों को ट्रक ने कुचला, चारों की दर्दनाक मौत
बता दें कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान विनय कुमार मंगला के रूप में हुई है. मृतक व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिसर था, जिसको चार साल पहले सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए झालावाड़ से गिरफ्तार किया था. मृतक ऑफिसर ने पेट्रोल पंप संचालक से आयक डिमांड नहीं निकालने की एवज में सवा लाख रुपए घूस की मांग की थी. मामले में विनय को बीते 22 जनवरी को पांच साल की सजा और 5 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया गया था.