जयपुर. 27 जनवरी यानी गुरुवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 9,227 नए मामले देखने को मिले हैं और बीते 24 घंटों में प्रदेश में 20 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. एक बार फिर सर्वाधिक मौत के आंकड़े जयपुर (Corona patients death in Jaipur) से देखने को मिले हैं. सर्वाधिक संक्रमण के मामले भी जयपुर से ही दर्ज किए गए हैं. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 1171429 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 9,181 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अजमेर से 385, अलवर से 1192, बांसवाड़ा से 212, बारां से 79, बाड़मेर से 178, भरतपुर से 87, भीलवाड़ा से 437, बीकानेर से 150, बूंदी से 25, चित्तौड़गढ़ से 237, चूरू से 18, दौसा से 36, धौलपुर से 128, डूंगरपुर से 386, गंगानगर से 719, हनुमानगढ़ से 35, जयपुर से 2075, जैसलमेर से 47, जालौर से 27, झालावाड़ से 173, झुंझुनू से 139, जोधपुर से 641, करौली से 84, कोटा से 154, नागौर से 170, पाली से 222, प्रतापगढ़ से 131 और राजसमंद से 282 मरीज मिले हैं.
पढ़ें : Corona Case In Jaipur : शहर में तेजी से फैल रहा कोरोना..लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 1.6% मरीज भर्ती
वहीं, सवाई माधोपुर से 173, सीकर से 158, सिरोही से 81, टोंक से 34 और उदयपुर से संक्रमण के 332 नए मामले देखने को मिले हैं. जबकि मौत के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में जयपुर से 8, झुंझुनू से 2 जबकि अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, और सीकर से 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है.
ढोढसर ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड
प्रदेश में कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, इसके बावजूद भी वैक्सीनेशन का 100 फ़ीसदी लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा. सरकार की प्राथमिकता है कि सभी लोग वैक्सीन लगवाए. जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. जयपुर फिलहाल लक्ष्य से 20 फीसदी पीछे हैं. ऐसी परिस्थिति में जयपुर जिले की ग्राम पंचायत ढोढसर ने एक मिसाल पेश की है. ग्राम पंचायत ढोढसर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. यह ग्राम पंचायत जयपुर जिले की पहली ग्राम पंचायत बनी है जहां वैक्सीनेशन का सौ फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. जिला कलेक्टर राजन विशाल ने बताया कि जयपुर जिले की गोविन्दगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोढसर ने गुरूवार को शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया है.
यह भी पढ़ें. Corona in Bansur: सेना में कार्यरत जवान की कोरोना से मौत
राजन विशाल ने ढोढसर ग्राम पंचायत की सरपंच बीना कंवर को फोन कर बधाई दी और कहा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पाने वाली ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा, जिससे शेष ग्राम पंचायते भी प्रोत्साहित होगी. इससे वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा मिलेगा.
राजन विशाल ने बताया कि वर्तमान में बढ़ रहे कोरेाना संक्रमण को देखते हुए यह आवश्यक है कि हर पात्र व्यक्ति वैक्सीन लगवाये. दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे. जयपुर जिले में जिन ब्लॉक ने वैक्सीन लगवाने का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है. उनमें से प्रथम तीन ब्लॉक को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा और ब्लॉक स्तर पर प्रथम तीन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने वाली हर ग्राम पंचायत के बाहर एक बोर्ड भी लगाया जायेगा जिससें उस गांव में आने वाले हर व्यक्ति को ‘सजग रहे स्वस्थ रहे‘ का संदेश दिया जा सके और पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया जा सके.