ETV Bharat / city

हवाई सफर पर संकट, हवा में उड़ रहा कोरोना वायरस...जानें पूरा मामला - जयपुर एयरपोर्ट न्यूज

यातायात पर कोरोना का बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिला है. हवाई मार्ग, सड़क मार्ग या रेल यातायात तीनों ही सामान्य नहीं हो पाए हैं. वहीं, सख्ती के बीच शुरू हुई उड़ान सेवा पर भी अब कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. मेडिकल जांच थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भी कोरोना संक्रमित लोग एयरपोर्ट में दाखिल हो रहे हैं और यात्रा कर रहे हैं.

Corona patient in Jaipur, Jaipur Airport News
प्रशासन की लापरवाही से कोरोना मरीज भी कर रहे हवाई यात्रा
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:32 PM IST

जयपुर. देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. हवाई मार्ग, सड़क मार्ग या रेल यातायात तीनों ही सामान्य नहीं हो पाए हैं. वहीं सख्ती के बीच शुरू हुई उड़ान सेवा पर भी अब कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. मेडिकल जांच थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भी कोरोना संक्रमित लोग एयरपोर्ट में दाखिल हो रहे हैं और यात्रा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को यात्रा से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर तैनात एयरपोर्ट प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें खाली हाथ नजर आ रही हैं. जयपुर, जोधपुर एयरपोर्ट पर आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

प्रशासन की लापरवाही से कोरोना मरीज भी कर रहे हवाई यात्रा

दूसरी ओर दूसरे देशों से भी यहां सफर करके 390 यात्री भी आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए लोग हवाई यात्रा करने में भी भयभीत होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि लोग ट्रेन और बस के सफर से ज्यादा सुरक्षित हवाई यात्रा को समझ रहे हैं. यह काफी चिंताजनक स्थिति है. साफ तौर पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए सख्ती जरूरी है. विदेश से आए संक्रमित यात्री भारत मिशन के तहत जयपुर आए करीब एक दर्जन देशों से 220 फ्लाइट से आए 39 हजार प्रवासियों की जांच हुई, जिनमें 390 यात्री गए हैं.

दवा खाकर बच रहे स्क्रीनिंग से...

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो कुछ यात्रियों की पड़ताल में सामने आया कि यात्री थर्मल स्क्रीनिंग को गच्चा देने के लिए पैरासिटामोल गोली खाकर सफर कर रहे हैं, ताकि स्क्रीनिंग के दौरान शरीर का तापमान सामान्य रहे, जिससे बुखार का पता नहीं लगे. इससे संक्रमण की आशंका भी अब हवा में उड़ती हुई नजर आ रही है.

जयपुर से संक्रमित यात्री पहुंचा था दुबई, उड़ान पर लग चुकी एक बार रोक...

बता दें कि 2 अक्टूबर को एक यात्री जयपुर से दुबई पहुंचा. वहां मेडिकल जांच में उसने खुद को कोरोना से संक्रमित होना स्वीकार किया. रिपोर्ट भी दिखाई, जिसके बाद दुबई एयरपोर्ट प्रशासन ने जयपुर से आने वाली एयर इंडिया की विमान पर 15 दिन तक रोक लगा दी थी. इसके बाद एयर इंडिया ने ट्वीट करके माफी मांगी और जयपुर एयरपोर्ट पर हुई ग्राउंड स्टाफ से गलती होना बताया.

पढ़ें- पूर्व PCC अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, डोटासरा ने कहा- सभी वर्गों के नेता थे चौधरी

इधर जोधपुर में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों की जोधपुर से दुबई जा रही एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को विमान में बैठने के बाद उतारा गया था. इसी तरह गुरुवार को जोधपुर से बेंगलुरू जा रहे एक युवक को भी यात्रा से रोका गया था. मेडिकल टीम ने दोनों को रुकवाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को कहा था.

जयपुर. देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. हवाई मार्ग, सड़क मार्ग या रेल यातायात तीनों ही सामान्य नहीं हो पाए हैं. वहीं सख्ती के बीच शुरू हुई उड़ान सेवा पर भी अब कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. मेडिकल जांच थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भी कोरोना संक्रमित लोग एयरपोर्ट में दाखिल हो रहे हैं और यात्रा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को यात्रा से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर तैनात एयरपोर्ट प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें खाली हाथ नजर आ रही हैं. जयपुर, जोधपुर एयरपोर्ट पर आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

प्रशासन की लापरवाही से कोरोना मरीज भी कर रहे हवाई यात्रा

दूसरी ओर दूसरे देशों से भी यहां सफर करके 390 यात्री भी आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए लोग हवाई यात्रा करने में भी भयभीत होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि लोग ट्रेन और बस के सफर से ज्यादा सुरक्षित हवाई यात्रा को समझ रहे हैं. यह काफी चिंताजनक स्थिति है. साफ तौर पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए सख्ती जरूरी है. विदेश से आए संक्रमित यात्री भारत मिशन के तहत जयपुर आए करीब एक दर्जन देशों से 220 फ्लाइट से आए 39 हजार प्रवासियों की जांच हुई, जिनमें 390 यात्री गए हैं.

दवा खाकर बच रहे स्क्रीनिंग से...

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो कुछ यात्रियों की पड़ताल में सामने आया कि यात्री थर्मल स्क्रीनिंग को गच्चा देने के लिए पैरासिटामोल गोली खाकर सफर कर रहे हैं, ताकि स्क्रीनिंग के दौरान शरीर का तापमान सामान्य रहे, जिससे बुखार का पता नहीं लगे. इससे संक्रमण की आशंका भी अब हवा में उड़ती हुई नजर आ रही है.

जयपुर से संक्रमित यात्री पहुंचा था दुबई, उड़ान पर लग चुकी एक बार रोक...

बता दें कि 2 अक्टूबर को एक यात्री जयपुर से दुबई पहुंचा. वहां मेडिकल जांच में उसने खुद को कोरोना से संक्रमित होना स्वीकार किया. रिपोर्ट भी दिखाई, जिसके बाद दुबई एयरपोर्ट प्रशासन ने जयपुर से आने वाली एयर इंडिया की विमान पर 15 दिन तक रोक लगा दी थी. इसके बाद एयर इंडिया ने ट्वीट करके माफी मांगी और जयपुर एयरपोर्ट पर हुई ग्राउंड स्टाफ से गलती होना बताया.

पढ़ें- पूर्व PCC अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, डोटासरा ने कहा- सभी वर्गों के नेता थे चौधरी

इधर जोधपुर में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों की जोधपुर से दुबई जा रही एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को विमान में बैठने के बाद उतारा गया था. इसी तरह गुरुवार को जोधपुर से बेंगलुरू जा रहे एक युवक को भी यात्रा से रोका गया था. मेडिकल टीम ने दोनों को रुकवाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.