ETV Bharat / city

Corona Update: राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, टूटे सारे रिकॉर्ड, 5771 नए मामले आये सामने, 25 की मौत

राजस्थान में सोमवार को कोरोना का महाविस्फोट हुआ है. रिकॉर्ड 5771 संक्रमित मरीज सामने आये हैं तो रिकॉर्ड 25 लोगों की मौत दर्ज की गयी है. वहीं जयपुर में भी सर्वाधिक 961 नए केस सामने आये. राजस्थान के हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. रिकवरी रेट कम हो रहा है और एक्टिव केसों की संख्या भी रिकॉर्ड 36441 पर पहुंच गयी है.

rajasthan corona update,  corona case in rajasthan
राजस्थान में कोरोना केस
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने अब कहर ढहाना शुरू कर दिया है. आज सोमवार को रिकॉर्ड 5771 केस सामने आये. मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को रिकॉर्ड 25 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. रिकवरी रेट कम होने और संक्रमण में विस्फोटक हालात के चलते हालात विकट हो गये हैं. संक्रमण से हो रही मौतों के चलते अब राज्य सरकार कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्त हो गयी है.

पढ़ें: 'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 30 लाख खुराक दी गई, 10 राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले

जयपुर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है. जयपुर में अब तक के सर्वाधिक 961 नए केस सामने आये. जयपुर के अलावा प्रदेश के 13 अन्य शहरों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को 1291 मरीजों को रिकवर घोषित किया और एक्टिव केसों की संख्या भी बढक़र 36 हजार 441 हो गई. राज्य में एक्टिव केसों का आंकडा भी अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

rajasthan corona update,  corona case in rajasthan
राजस्थान में कोरोना केस

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सबसे अधिक जयपुर 961, उदयपुर 709, जोधपुर 628, कोटा 683, अलवर 327, भीलवाड़ा 296, डूंगरपुर 223, सिरोही 185, अजमेर 172, पाली 144, राजसंमद 139, बीकानेर, बीकानेर 135, चित्तौडगढ़ 121, बांरा 120, सीकर 87, हनुमानगढ़ 86, झालावाड़ 76, जालोर 73, बांसवाड़ा, भरतपुर 62-62, नागौर 65, धौलपुर 54, बाड़मेर 52, करौली 47, सवाई माधोपुर 44, दौसा 39, टोंक 37, बूंदी 32, चूरू 28, गंगानगर 25, प्रतापगढ़ 23, झुन्झुनूं 19, जैसलमेर में 16 कोरोना संक्रमित मिले.

rajasthan corona update,  corona case in rajasthan
राजस्थान में कोरोना केस

यहां हुई 25 लोगों की मौत

कोरोन के चलते एक दिन में अब तक की सर्वाधित 25 लोगों की मौत हुई है. उदयपुर और जोधपुर में 5-5, जयपुर 3, बीकानेर, नागौर 2-2, जबकि अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, करौली और कोटा में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

जयपुर में कहां कितने मरीज मिले

राजधानी में सबसे अधिक मालवीय नगर 57, मानसरोवर 47, प्रताप नगर 40, वैशाली नगर, विद्याधर नरग 39-39, टोंक रोड, झोटवाड़ा, जगतपुरा 35, पत्रकार कॉलोनी, अजमेर रोड, सोडाला 32-32, झालाना 28, इंदिरा गांधी नगर 27, जेएलएन 26, बनीपार्क 25, जवाहर नगर 24, आदर्श नगर 21, किरनपथ 20, सांगानेर, लालकोठी, सी-स्कीम 19-19, शास्त्री नगर, सीतापुरा 18-18, तिलक नगर 16, दुर्गापुरा 15, बरकत नगर, त्रिवेणी नगर 13-13, राजपार्क 11, गोपालपुरा, टोंक फाटक 10, सिविल-लाइन, महेश नगर, रामगंज 9-9, ब्रह्मपुरी, चांदपोल, कोटपूतली, मुरलीपुरा 8-8, बस्सी, एमडी रोड 7-7, एयरपोर्ट, जमवारामगढ़ 6-6, बजाज नगर, जामडोली, एसएमएस 5-5, गांधी नगर, गुर्जर की थड़ी, हसनपुरा, हिगोंनिया, रामगढ़ मोड़, शाहपुरा 4-4, भांकरोटा, गोनेर, गोविंदगढ़, जयसिंहपुरा खोर, जालुपुरा, सीकर रोड, सिरसी 3-3, ईदगाह, गंगापोल, जौहरी बाजार, खोनागोरियान, लुणियावास, फागी 2-2, आमेर, दूदू, घाटगेट, हरमाड़ा, किशनपोल, फुलेरा, पुरानी बस्ती, सुभाष चौक में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं

जयपुर. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने अब कहर ढहाना शुरू कर दिया है. आज सोमवार को रिकॉर्ड 5771 केस सामने आये. मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को रिकॉर्ड 25 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. रिकवरी रेट कम होने और संक्रमण में विस्फोटक हालात के चलते हालात विकट हो गये हैं. संक्रमण से हो रही मौतों के चलते अब राज्य सरकार कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्त हो गयी है.

पढ़ें: 'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 30 लाख खुराक दी गई, 10 राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले

जयपुर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है. जयपुर में अब तक के सर्वाधिक 961 नए केस सामने आये. जयपुर के अलावा प्रदेश के 13 अन्य शहरों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को 1291 मरीजों को रिकवर घोषित किया और एक्टिव केसों की संख्या भी बढक़र 36 हजार 441 हो गई. राज्य में एक्टिव केसों का आंकडा भी अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

rajasthan corona update,  corona case in rajasthan
राजस्थान में कोरोना केस

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सबसे अधिक जयपुर 961, उदयपुर 709, जोधपुर 628, कोटा 683, अलवर 327, भीलवाड़ा 296, डूंगरपुर 223, सिरोही 185, अजमेर 172, पाली 144, राजसंमद 139, बीकानेर, बीकानेर 135, चित्तौडगढ़ 121, बांरा 120, सीकर 87, हनुमानगढ़ 86, झालावाड़ 76, जालोर 73, बांसवाड़ा, भरतपुर 62-62, नागौर 65, धौलपुर 54, बाड़मेर 52, करौली 47, सवाई माधोपुर 44, दौसा 39, टोंक 37, बूंदी 32, चूरू 28, गंगानगर 25, प्रतापगढ़ 23, झुन्झुनूं 19, जैसलमेर में 16 कोरोना संक्रमित मिले.

rajasthan corona update,  corona case in rajasthan
राजस्थान में कोरोना केस

यहां हुई 25 लोगों की मौत

कोरोन के चलते एक दिन में अब तक की सर्वाधित 25 लोगों की मौत हुई है. उदयपुर और जोधपुर में 5-5, जयपुर 3, बीकानेर, नागौर 2-2, जबकि अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, करौली और कोटा में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

जयपुर में कहां कितने मरीज मिले

राजधानी में सबसे अधिक मालवीय नगर 57, मानसरोवर 47, प्रताप नगर 40, वैशाली नगर, विद्याधर नरग 39-39, टोंक रोड, झोटवाड़ा, जगतपुरा 35, पत्रकार कॉलोनी, अजमेर रोड, सोडाला 32-32, झालाना 28, इंदिरा गांधी नगर 27, जेएलएन 26, बनीपार्क 25, जवाहर नगर 24, आदर्श नगर 21, किरनपथ 20, सांगानेर, लालकोठी, सी-स्कीम 19-19, शास्त्री नगर, सीतापुरा 18-18, तिलक नगर 16, दुर्गापुरा 15, बरकत नगर, त्रिवेणी नगर 13-13, राजपार्क 11, गोपालपुरा, टोंक फाटक 10, सिविल-लाइन, महेश नगर, रामगंज 9-9, ब्रह्मपुरी, चांदपोल, कोटपूतली, मुरलीपुरा 8-8, बस्सी, एमडी रोड 7-7, एयरपोर्ट, जमवारामगढ़ 6-6, बजाज नगर, जामडोली, एसएमएस 5-5, गांधी नगर, गुर्जर की थड़ी, हसनपुरा, हिगोंनिया, रामगढ़ मोड़, शाहपुरा 4-4, भांकरोटा, गोनेर, गोविंदगढ़, जयसिंहपुरा खोर, जालुपुरा, सीकर रोड, सिरसी 3-3, ईदगाह, गंगापोल, जौहरी बाजार, खोनागोरियान, लुणियावास, फागी 2-2, आमेर, दूदू, घाटगेट, हरमाड़ा, किशनपोल, फुलेरा, पुरानी बस्ती, सुभाष चौक में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.