ETV Bharat / international

पाकिस्तान 30 मिनट में देगा मुफ्त ऑनलाइन वीजा, इन देशों के सिख तीर्थयात्रियों को होगा फायदा - PAKISTAN MINISTER MOHSIN NAQVI

Pakistan Interior Minister Mohsin Naqvi, पाकिस्तान अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के सिख श्रद्धालुओं को महज 30 मिनट में ऑनलाइन वीजा देगा.

Pakistan Interior Minister Mohsin Naqvi
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी (X @MohsinnaqviC42)
author img

By PTI

Published : Nov 2, 2024, 9:35 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा. यह जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के द्वारा गुरुवार को लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों के 44 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आई है.

इस बारे में गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि मंत्री ने सिख तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान होने वाली कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

मंत्री नकवी ने कहा कि सरकार ने सिखों के लिए वीजा प्रक्रिया को ऑनलाइन करके सरल बना दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के पासपोर्ट धारक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उन्हें बिना किसी शुल्क के 30 मिनट के अंदर अपना वीजा मिल जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह सुविधा इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के सिखों को भी प्रदान की जाएगी. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि सिख समुदाय को और अधिक सुविधाएं मुहैया करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है.

उन्होंने घोषणा की कि पाकिस्तान में कई सिख विरासत स्थलों को दर्शन के लिए खोला जाएगा. इसको लेकर किसी परमिट की जरूरत नहीं होगी. नकवी ने युवा पीढ़ी को आकर्षित करने पर विशेष जोर देते हुए पाकिस्तान आने वाले सिख तीर्थयात्रियों की संख्या सालाना एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की इच्छा जताई. नकवी ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान सरकार ने 124 देशों के नागरिकों के लिए मुफ्त वीजा की सुविधा शुरू की है.

ये भी पढ़ें- न्यायमूर्ति याह्या अफरीदी पाकिस्तान के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा. यह जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के द्वारा गुरुवार को लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों के 44 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आई है.

इस बारे में गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि मंत्री ने सिख तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान होने वाली कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

मंत्री नकवी ने कहा कि सरकार ने सिखों के लिए वीजा प्रक्रिया को ऑनलाइन करके सरल बना दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के पासपोर्ट धारक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उन्हें बिना किसी शुल्क के 30 मिनट के अंदर अपना वीजा मिल जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह सुविधा इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के सिखों को भी प्रदान की जाएगी. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि सिख समुदाय को और अधिक सुविधाएं मुहैया करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है.

उन्होंने घोषणा की कि पाकिस्तान में कई सिख विरासत स्थलों को दर्शन के लिए खोला जाएगा. इसको लेकर किसी परमिट की जरूरत नहीं होगी. नकवी ने युवा पीढ़ी को आकर्षित करने पर विशेष जोर देते हुए पाकिस्तान आने वाले सिख तीर्थयात्रियों की संख्या सालाना एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की इच्छा जताई. नकवी ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान सरकार ने 124 देशों के नागरिकों के लिए मुफ्त वीजा की सुविधा शुरू की है.

ये भी पढ़ें- न्यायमूर्ति याह्या अफरीदी पाकिस्तान के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.