जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना का खतरा धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. वैक्सीन भी आ चुकी है. इसके बावजूद भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. इसको देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना जागरूकता की रैली निकाली गई है. नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) और नागरिक सुरक्षा की ओर से शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई है.
जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा एवं किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया है. इस अवसर पर नेहरा ने उपस्थित कर्मचारियों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई. यह जागरूकता रैली शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए कोरोना से बचाव की सावधानियों का प्रचार-प्रसार करेगी. एनडीआरएफ के कमांडेंट अजय कुमार तिवारी के निर्देश पर आरआरसी 06 बटालियन एनडीआरफ नरेली अजमेर की 25 सदस्यीय टीम ने सहायक कमांडेट योगेश कुमार मीणा के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली.
यह भी पढ़ें- CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी, अध्यक्ष पद की दौड़ छोड़ साबित किया गांधी परिवार का भरोसा
रैली जयपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से रवाना होकर कलेक्ट्रेट सर्किल, सेटेलाइट हॉस्पिटल सर्किल होते हुए जनाना हॉस्पिटल पहुंची और वहां समाप्त हुई. रास्ते में जो भी लोग बिना मास्क दिखे, उन्हें मास्क भी वितरित किए गए. रैली में एनडीआरएफ के जवानों सहित नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक भी शामिल थे. इस दौरान आपदा प्रबंधन के डिप्टी कंट्रोलर जगदीश रावत के अलावा नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक महेंद्र, असरार अहमद, सूरज आदि शामिल रहे.