जयपुर. प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर जयपुर कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष 24 से 27 सितंबर तक कार्यरत रहेगा.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से दो पारियों में रीट परीक्षा आयोजित होगी. पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी.
पढ़ें-REET Exam: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बोले- निजी बसों में भी मुफ्त यात्रा करेंगे अभ्यर्थी, टोल फ्री गुजरेंगी अभ्यर्थियों को ले जाने वाली बसें
नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेगा
जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 4 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. यह नियंत्रण कक्ष 24 सितंबर से 27 सितंबर तक कार्यरत रहेगा.
परीक्षा नियंत्रण कक्ष में कार्मिकों को नियुक्त कर निर्देशित किया है. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि नियुक्त कर्मचारी नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर परीक्षा आयोजन के समन्वयक के निर्देशा के अनुसार कार्य करेंगे यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेगा.
आपको बता दें कि जयपुर जिले में रीट परीक्षा के लिए 592 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे. जयपुर शहर में 458 और ग्रामीण क्षेत्र में 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की समस्याओ के समाधान के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.