जयपुर. प्रदेशभर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत 200 से भी ज्यादा संविदा कर्मियों ने बुधवार को कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि संविदा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा संकुल में प्रदर्शन कर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.
संविदा कर्मियों ने बताया कि पिछले 8 महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. साथ ही संविदा कर्मियों ने कहा कि न्यूनतम मानदेय से भी कम वेतन दिया जा रहा है. कस्तूरबा विद्यालयों में अलग-अलग पदों पर संविदा कर्मी काम कर रहे हैं. जिनमें इस प्रकार उनको वेतन दिया जा रहा है, जो न्यूनतम वेतन से भी कम है.
कर्मियों ने कहा कि 8 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है. वहीं, सभी 10 से 12 साल से बहुत कम मानदेय में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विभाग को अपनी समस्या बताते हैं तो काम नहीं करने की बात कहते हैं. कर्मियों ने कहा कि इतने कम वेतन में 24 घंटे काम करते हैं, जिससे घर चलाना भी मुश्किल हो जाता है.
दिया जा रहा वेतन
- कंप्यूटर ऑपरेटर - 6500 रूपए प्रति माह
- हेड कुक - 5000 रूपए प्रति माह
- हेल्पर - 4600 रूपए प्रति माह
- चौकीदार - 5000 रूपए प्रति माह
- सहायिका - 4600 रूपए प्रति माह