जयपुर. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदा नर्सेज ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया. इन नर्सेज का कहना है कि हम कोरोना वॉरियर्स के रूप में नर्सिंग सेवाएं दे रहे हैं और राज्य सरकार के द्वारा वर्तमान में की गई नर्सिंग सीधी भर्ती 2018 में समस्त संविदा नर्सेज का चयन होने के बावजूद भी नियमित पद पर ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही.
जिसके बाद आज मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्यरत संविदा नर्सेज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया. इनकी मुख्य मांग है कि नर्सिंग सीधी भर्ती 2018 में नर्स ग्रेड द्वितीय पद पर नियमित चयन होने पर संविदा नर्सिंग कर्मियों को नियमित पद पर ज्वाइन करवाया जाए.
ये पढ़ें: कोटा से 58 बसों में महाराष्ट्र के 1204 छात्र अपने गृह जिलों को हुए रवाना
ऐसे में सरकार के समक्ष मांग रखते हुए इन नर्सिंग कर्मियों ने कहा है कि चिकित्सा विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद भी संविदा नर्सेज को संविदा पद पर कार्य करने के लिए बाध्य किया गया है. संविदा नर्सेज का नियमित भर्ती में चयन होने के बावजूद भी नियमित पद पर ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा. हाल ही में चिकित्सा विभाग ने एएनएम और जीएनएम के 8913 पदों पर चयन सूची जारी की थी.