जयपुर. पुलिस द्वारा जवानों की समस्या सुनने के लिए और उन समस्याओं का निदान करने के लिए पुलिस लाइन में संपर्क सभा का आयोजन किया जा रहा है. संपर्क सभा में प्रतिदिन अलग-अलग थाना क्षेत्र के जवानों को बुलाया जाता है. जहां पर डीसीपी हेडक्वार्टर या फिर एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम और द्वितीय से जवान का सीधा संवाद होता है.
इस दौरान जवान को जिस भी प्रकार की समस्या है, वह समस्या जानी जाती है और उसका निदान करने का काम किया जाता है. इसके साथ ही संपर्क सभा में जवानों को हथियारों के संचालन और उसके रखरखाव की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस लाइन में आयोजित की जा रही संपर्क सभा में जवानों की पारिवारिक, मानसिक, शारीरिक और विभाग से जुड़ी हुई समस्याओं को जाना जा रहा है. जवानों की समस्या जानने के बाद कमिश्नरेट स्तर पर और पुलिस मुख्यालय स्तर पर उन समस्याओं का निदान भी किया जा रहा है.
इसके साथ ही जिन जवानों को चिकित्सक परामर्श की आवश्यकता है, उन्हें चिकित्सक से परामर्श भी दिलवाया जा रहा है. साथ ही इलाज के लिए अवकाश भी प्रदान किया जा रहा है. इसके साथ ही जवानों की काउंसलिंग भी की जा रही है और काम के प्रति मोटिवेट भी किया जा रहा है.
पढ़ें- कौन संगठन और कौन सरकार में काम करेगा, पार्टी तय करेगी: पायलट
जवान सीख रहे हथियारों का संचालन और रखरखाव
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि संपर्क सभा के दौरान जवानों को हथियारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है. इस दौरान जवानों को हथियारों का संचालन और रखरखाव किस प्रकार से किया जाए. इसकी बारीकियों से रू-ब-रू करवाया जा रहा है. वहीं ट्रेनिंग के दौरान जवानों को एसएलआर, इनसास और 12 बोर राइफल के रखरखाव और संचालन की ट्रेनिंग दी जा रही है.