जयपुर. साल 2020 के अंतिम महीने में पेट्रोल और डीजल के रेट अपनी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल जहां 90 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. वहीं डीजल में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौजूदा समय में डीजल के दाम करीब 82 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. ऐसे में लगातार बढ़ते तेल के दामों ने आम उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आम लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान वैसे ही काम धंधे बंद पड़े हैं. ऐसे में सरकार ने तेल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके चलते घर का बजट भी अब गड़बड़ा रहा है. लोगों का यहां तक कहना है कि अब सिर्फ जरूरी काम होने पर ही वे गाड़ी में पेट्रोल डलवाते हैं. ऐसे में सरकार से गुहार लगाते हुए आमजन का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच सरकार आम लोगों को राहत प्रदान करे.
कुछ यूं बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं करेगी कमी तो होगा 'चक्का जाम'...
वही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी बीते कुछ समय में पेट्रोल और डीजल पर लगातार वेट और सेस भी लगाए गए हैं, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल पर जहां सेंट्रल एक्साइज करीब 33 रुपए है तो वहीं स्टेट की ओर से भी करीब 23 रुपए वेट जोड़ा जाता है. वहीं डीजल पर सेंट्रल एक्साइज करीब 32 रुपए और स्टेट वेट 17 रुपए के करीब है. ऐसे में बीते एक साल में पेट्रोल में करीब 12.32 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो वहीं डीजल 10.66 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: अलवर : बहरोड़ में कम पेट्रोल देने पर गाड़ी चालक ने किया हंगामा...जांच में जुटी पुलिस
टैक्स में बढ़ोतरी
वहीं बीते कुछ साल में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी पेट्रोल और डीजल के टैक्स में लगातार बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल में जहां साल 2019 में करीब 18 फीसदी टैक्स लगा करता था. वहीं साल 2020 में बढ़कर करीब 28 फीसदी तक पहुंच गया है. इसके अलावा डीजल की बात की जाए तो साल 2019 में डीजल पर करीब 26 फीसदी टैक्स लगा करता था. जो साल 2020 में 38 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं पेट्रोल पर 1.50 रुपए सेस तो वहीं डीजल पर करीब 1.75 रुपए सेस वसूला जा रहा है.