जयपुर. जेडीए की ओर से लॉकडाउन से रुके हुए सोडाला एलिवेटेड रोड का काम दोबारा शुरू किया गया है. सेगमेंट लांचिंग, रेलवे परिधि में पियर केप का कार्य और एप्रोच से रेनफोर्स अर्थवाल का कार्य किया जा रहा है. ई प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार शुरू किया गया है.
बता दें कि जेडीए की ओर से 250 करोड़ रुपए की लागत से अंबेडकर सर्किल से सोडाला तक एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जा रहा है. लॉकडाउन से जो काम ठप हो गया था, अब उसे दोबारा गति दी जा रही है. कास्टिंग यार्ड पर पूर्व ढलित सेंगमेंट का कार्य, साइट पर इनकी लॉन्चिंग का कार्य, रेलवे परिधि में पियर केप का कार्य और एप्रोच से रेनफोर्स अर्थवाल का कार्य शुरू किया गया है.
पढ़ें- डायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन
इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि यूडीएच मंत्री की मंशा है कि आमजन से जुड़े प्रोजेक्टस को शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाए. ऐसे एलिवेटेड प्रोजेक्ट का आंशिक कार्य सेगमेंट बनाने का महापुरा में स्थापित कास्टिंग यार्ड में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से घोषित लाॅकडाउन के कारण प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले श्रमिकों के रहने-खाने और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही श्रमिकों की ओर से राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का भी पूर्ण रूप से पालना की गई है.
बता दें कि प्रोजेक्टस का कार्य शुरू करने से पहले लेबर की प्रोजेक्ट साइट्स पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और स्क्रीनिंग करने के बाद ही कार्य शुरू किया गया है. वर्तमान में प्रोजेक्ट साइट्स पर 200 लेबर कार्य कर रहे हैं ओर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भविष्य में धीरे-धीरे लेबर बढ़ाई जाएगी ताकि कार्य को गति मिल सके.