जयपुर. 71वें संविधान दिवस के मौके पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी कार्यक्रम किया गया. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए. कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना गया.
इस कार्यक्रम के बाद गुजरात में चल रहे पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी यहां भाजपा नेताओं ने वर्चुअल तरीके से सुना और देखा. कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी सहित पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रदेश सचिव श्रवण सिंह बगड़ी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें- 'लव जिहाद' पर Tweet करना सतीश पूनिया को पड़ा भारी, जानिए पूरा माजरा
साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के संविधान में आम नागरिक के अधिकार का भी वर्णन है. साथ में दायित्व का भी ऐसे में हम सबको अपने अधिकारों के साथ देश के प्रति अपने दायित्व का भी निर्वहन करना चाहिए, ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो सके. इस मौके पर चतुर्वेदी ने मुंबई हमले की बरसी पर भी बोलते हुए उस घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत को नमन किया.