जयपुर. हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित विषय विशेषज्ञ की कमेटी की ओर से रिव्यू में मिले अंक कटऑफ से ज्यादा होने पर दो अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती (Constable Bharti exam 2019) की सामान्य चयन सूची में शामिल किए गए हैं. गिर्राज गुर्जर और हरेंद्र सिंह को जयपुर ग्रामीण जिले के कांस्टेबल सामान्य की चयन सूची में आने पर शारीरिक और दक्षता परीक्षा करवाई गई. दोनों अभ्यर्थियों को 27 जून की सुबह समस्त दस्तावेज के साथ जयपुर ग्रामीण के एसपी ऑफिस बुलाया गया है.
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती-2019 में कांस्टेबल सामान्य की लिखित परीक्षा के प्रश्नों पर की गई आपत्तियों के संबंध में हाईकोर्ट जयपुर में दायर विभिन्न रिट याचिकाओं में पारित निर्णय 12 नवम्बर, 2021 की पालना में विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित की गई थी. कमेटी की ओर से परीक्षण के बाद लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों में परिवर्तन आने पर रिव्यू कार्रवाई के लिए गठित रिव्यू चयन बोर्ड की कार्यवाही में अंक परिवर्तन के कारण इन अभ्यर्थियों के कुल अंक कटऑफ से ज्यादा हो गए. इसके कारण इनको कांस्टेबल (सामान्य) पद की चयन सूची पर लिया गया (Two aspirants in selection list in review) है.
पढ़ें: हाई कोर्ट ने दिए कांस्टेबल भर्ती की राज्य स्तरीय मेरिट बनाने के आदेश
एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान जयपुर की ओर से लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों में परिवर्तन से रिव्यू की कार्यवाही में नवचयनित अभ्यर्थियों की समस्त औपचारिकता जैसे स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन, शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों और विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही पूरी कर नियमानुसार नियुक्ति के निर्देश प्रदान किए हैं. चयन किए गए अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट और उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है. नियुक्ति के संबंध में दोनों अभ्यर्थियों को शपथ पत्र सहित समस्त दस्तावेज के साथ 27 जून को सुबह जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.