ETV Bharat / city

जयपुरः सिविल लाइंस में सभी को मिल रहा पानी, दो घंटे हो रही पानी की सप्लाई - जल भवन पानी की टंकी

जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और मंत्रियों के आवासों में 24 घंटे पानी सप्लाई का कनेक्शन जल भवन स्थित पानी की टंकी से कर दिया गया है. साथ ही अन्य कॉलोनियों में आम जनता को 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है, जो पहले से ज्यादा है.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जयपुर सिविल लाइंस,  जयपुर में पानी सप्लाई,  जयपुर जल भवन
पेयजल सप्लाई शुरु
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 3:44 PM IST

जयपुर. सालों तक राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पानी पिलाने वाली टंकी के टूटने के बाद राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और मंत्रियों के आवासों का पानी का कनेक्शन जल भवन स्थित पानी की टंकी से कर दिया गया है. जल भवन स्थित 17.5 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी से राजभवन मुख्यमंत्री आवास और मंत्रियों के आवास पर 24 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है. साथ ही अन्य कॉलोनियों में आम जनता को 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है, जो पहले से ज्यादा है.

जल भवन स्थित पानी की टंकी से किया गया कनेक्शन

सिविल लाइंस इलाका पॉश इलाके में गिना जाता है और यहां सरकार के कई मंत्री रहते है. सिविल लाइंस स्थित राजभवन, मुख्यमंत्री और 23 मंत्रियों के आवासों में 146 पेयजल कनेक्शन थे. इनमें सिविल लाइंस स्थित पानी की टंकी से पेयजल सप्लाई की जा रही थी. उस टंकी का निर्माण 1968 में हुआ था.

पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में कोरोना का हो चुका है कम्युनिटी स्प्रेड

इसके बाद एमएनआईटी ने पानी के लिए टंकी अनुपयोगी बताया. इसके बाद 25 आवासों में पानी पहुंचाने के लिए इनका पेयजल कनेक्शन जल भवन स्थित पानी की टंकी से कर दिया गया है. इस टंकी से राज भवन, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के आवास पर 24 घंटे पानी की सप्लाई की जा रही है.

आम लोगों के कनेक्शन पुरानी टंकी से थे, उनके भी कनेक्शन नई टंकी से किए गए हैं. सिविल लाइंस में दो लाइन डाली गई है, एक लाइन से सीएम हाउस, राजभवन अन्य मंत्रियों के घर में 24 घंटे पानी सप्लाई होता है और अन्य पाइप लाइन आस-पास की कॉलोनियों में 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है.

पढ़ेंः एक्सपायर राशन पर नई डेट डालकर सप्लाई करने का भंडाफोड़, फैक्ट्री सील

अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना ने बताया कि अन्य लोगों के लिए 2003 में सिविल लाइंस जल संवर्धन योजना बनाई गई थी. इस योजना में 17:50 लाख लीटर का उच्च जलाशय और ढाई लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय बनाया गया. इस योजना में 30 साल की अवधि में आसपास की कॉलोनी में पानी सप्लाई किया जाएगा. इन इलाकों में जल भवन से आगे, ट्रैफिक लाइट, सोडाला, हवा सड़क सिविल लाइंस सर्किल, 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया, शिवाजी नगर, गौरव नगर, अचरोल हाउस, मैसूर हाउस का संवर्धन किया गया.

जब पुरानी टंकी से इनका जल कनेक्शन हटाया गया तो पता चला कि हरी मार्ग, रूप नगर और गौरव नगर के कुछ मकानों में भी 24 घंटे पानी सप्लाई किया जाता था. जिसके बाद इन मकानों में 24 घंटे के पानी सप्लाई बंद कर दी गई है. यहां भी अन्य इलाकों की तरह सुबह 5:20 से 7:10 तक पानी सप्लाई किया जा रहा है, इस तरह से नई टंकी के जरिए सिविल लाइंस की कॉलोनियों में 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है.

पढ़ेंः Special: भक्तों के दर्शन को तैयार जयपुर का हाईटेक मंदिर...घंटे-घड़ियाल से लेकर सब कुछ ऑटोमेटिक

विशाल सक्सेना ने कहा कि नई पाइप लाइन के लिए 201.47 लाख की मंजूरी मिली थी. लेकिन इससे 164 लाख रुपये में ही पाइप लाइन, सड़क सुधार और वाल्व बदलने का काम कर दिया गया है. इससे विभाग को पैसे की भी बचत हुई है.

जयपुर. सालों तक राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पानी पिलाने वाली टंकी के टूटने के बाद राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और मंत्रियों के आवासों का पानी का कनेक्शन जल भवन स्थित पानी की टंकी से कर दिया गया है. जल भवन स्थित 17.5 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी से राजभवन मुख्यमंत्री आवास और मंत्रियों के आवास पर 24 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है. साथ ही अन्य कॉलोनियों में आम जनता को 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है, जो पहले से ज्यादा है.

जल भवन स्थित पानी की टंकी से किया गया कनेक्शन

सिविल लाइंस इलाका पॉश इलाके में गिना जाता है और यहां सरकार के कई मंत्री रहते है. सिविल लाइंस स्थित राजभवन, मुख्यमंत्री और 23 मंत्रियों के आवासों में 146 पेयजल कनेक्शन थे. इनमें सिविल लाइंस स्थित पानी की टंकी से पेयजल सप्लाई की जा रही थी. उस टंकी का निर्माण 1968 में हुआ था.

पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में कोरोना का हो चुका है कम्युनिटी स्प्रेड

इसके बाद एमएनआईटी ने पानी के लिए टंकी अनुपयोगी बताया. इसके बाद 25 आवासों में पानी पहुंचाने के लिए इनका पेयजल कनेक्शन जल भवन स्थित पानी की टंकी से कर दिया गया है. इस टंकी से राज भवन, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के आवास पर 24 घंटे पानी की सप्लाई की जा रही है.

आम लोगों के कनेक्शन पुरानी टंकी से थे, उनके भी कनेक्शन नई टंकी से किए गए हैं. सिविल लाइंस में दो लाइन डाली गई है, एक लाइन से सीएम हाउस, राजभवन अन्य मंत्रियों के घर में 24 घंटे पानी सप्लाई होता है और अन्य पाइप लाइन आस-पास की कॉलोनियों में 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है.

पढ़ेंः एक्सपायर राशन पर नई डेट डालकर सप्लाई करने का भंडाफोड़, फैक्ट्री सील

अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना ने बताया कि अन्य लोगों के लिए 2003 में सिविल लाइंस जल संवर्धन योजना बनाई गई थी. इस योजना में 17:50 लाख लीटर का उच्च जलाशय और ढाई लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय बनाया गया. इस योजना में 30 साल की अवधि में आसपास की कॉलोनी में पानी सप्लाई किया जाएगा. इन इलाकों में जल भवन से आगे, ट्रैफिक लाइट, सोडाला, हवा सड़क सिविल लाइंस सर्किल, 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया, शिवाजी नगर, गौरव नगर, अचरोल हाउस, मैसूर हाउस का संवर्धन किया गया.

जब पुरानी टंकी से इनका जल कनेक्शन हटाया गया तो पता चला कि हरी मार्ग, रूप नगर और गौरव नगर के कुछ मकानों में भी 24 घंटे पानी सप्लाई किया जाता था. जिसके बाद इन मकानों में 24 घंटे के पानी सप्लाई बंद कर दी गई है. यहां भी अन्य इलाकों की तरह सुबह 5:20 से 7:10 तक पानी सप्लाई किया जा रहा है, इस तरह से नई टंकी के जरिए सिविल लाइंस की कॉलोनियों में 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है.

पढ़ेंः Special: भक्तों के दर्शन को तैयार जयपुर का हाईटेक मंदिर...घंटे-घड़ियाल से लेकर सब कुछ ऑटोमेटिक

विशाल सक्सेना ने कहा कि नई पाइप लाइन के लिए 201.47 लाख की मंजूरी मिली थी. लेकिन इससे 164 लाख रुपये में ही पाइप लाइन, सड़क सुधार और वाल्व बदलने का काम कर दिया गया है. इससे विभाग को पैसे की भी बचत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.