ETV Bharat / city

हिन्दी दिवस विशेषः भारतीय और यूरोपीय कला में 'कला आचोलक' ने बताया अंतर

जयपुर में कवि और कला आलोचक डॉ. राजेश व्यास ने हिंदी दिवस के मौके पर कहा कि कलाओं को व्यक्त करने की अगर कोई भाषा है तो वो हिंदी भाषा है. उन्होंने भारतीय और यूरोपीय कला में अंतर बताते हुए कहा कि यूरोपीय में कला को उत्पादन के रूप में देखा गया है. लेकिन भारतीय कला में ऐसा नहीं है, जीवन की जो समग्रता है वो भारतीय कला में है.

जयपुर हिन्दी दिवस खबर , jaipur hindi diwas special
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 2:53 PM IST

जयपुर. कवि और कला आलोचक डॉ. राजेश व्यास ने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा और कला को जोड़ते हुए कहा कि कलाओं को व्यक्त करने की अगर कोई भाषा है तो वो हिंदी भाषा है क्योंकि हिंदी एक सशक्त भाषा है. हमको इस बात पर शक नहीं होना चाहिए कि भारतीय मूल कलाएं जो है वो अन्य देशों में भी प्रचलित है. मूल भारतीय कलाओं में शास्त्रीय और लोक दोनो ही कला शामिल है.

हिंदी भाषा का भारतीय कला से जुड़ाव

डॉ. व्यास ने बताया कि अंग्रेजो का भारत में कलाओं से जुड़े शिक्षण संस्थानों को स्थापित किए जाने के पीछे भी कहीं ना कहीं ये भावना थी की लोगों को भारतीय कला के बारे में न बताते हुए यूरोपीय कला के बारे में बताया जाए. इसमें वे कई हद तक सफल भी हुए. क्योंकि उन्होंने लोगों को यूरोपीय कला का इतिहास तो समझाया. लेकिन इससे एक बड़ा नुकसान ये हुआ की मूल भारतीय कलाएं जो थीं, उनको ये मान लिया गया कि ये मुगल और राजपूतिय कलाएं हैं.

पढ़ेंः जयपुर में भाजपा कांग्रेस नीतियों के बीच शुरू हुआ शीत युद्ध

उन्होंने भारतीय और यूरोपीय कला में अंतर बताते हुए कहा कि यूरोपीय में कला को उत्पादन के रूप में देखा गया है. लेकिन भारतीय कला में ऐसा नहीं है, जीवन की जो समग्रता है वो भारतीय कला में है. व्यास के मुताबित भारतीय कला आलोचना भी बड़ी सम्रद्ध रही है. भारतीय कलाओं में कई लेखकों ने लिखा है लेकिन यहां पर भी कला को उत्पादन के रूप में प्रचारित कर दिया है, तो कहीं ना कहीं भारतीय कला जगत भी भ्रम का शिकार रहा है.

पढ़ेंः जयपुर से चुराए वाहनों को मेवात में ले जाकर बेच देते गैंग के सदस्य, गिरफ्तार

साथ ही डॉ व्यास ने बताया कि भारतीय कलाओं को हिंदी में लिखा जाता है तो उस कला का जो सच है वो लोगों के सामने आता है. साथ ही कलाकृति के पीछे जो भावना रहती है वो सामने आती है. कलाकृति का सत्य भी वहीं जो भाषा के जरिये व्यापक लोगों तक पहुंच सकता है.

जयपुर. कवि और कला आलोचक डॉ. राजेश व्यास ने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा और कला को जोड़ते हुए कहा कि कलाओं को व्यक्त करने की अगर कोई भाषा है तो वो हिंदी भाषा है क्योंकि हिंदी एक सशक्त भाषा है. हमको इस बात पर शक नहीं होना चाहिए कि भारतीय मूल कलाएं जो है वो अन्य देशों में भी प्रचलित है. मूल भारतीय कलाओं में शास्त्रीय और लोक दोनो ही कला शामिल है.

हिंदी भाषा का भारतीय कला से जुड़ाव

डॉ. व्यास ने बताया कि अंग्रेजो का भारत में कलाओं से जुड़े शिक्षण संस्थानों को स्थापित किए जाने के पीछे भी कहीं ना कहीं ये भावना थी की लोगों को भारतीय कला के बारे में न बताते हुए यूरोपीय कला के बारे में बताया जाए. इसमें वे कई हद तक सफल भी हुए. क्योंकि उन्होंने लोगों को यूरोपीय कला का इतिहास तो समझाया. लेकिन इससे एक बड़ा नुकसान ये हुआ की मूल भारतीय कलाएं जो थीं, उनको ये मान लिया गया कि ये मुगल और राजपूतिय कलाएं हैं.

पढ़ेंः जयपुर में भाजपा कांग्रेस नीतियों के बीच शुरू हुआ शीत युद्ध

उन्होंने भारतीय और यूरोपीय कला में अंतर बताते हुए कहा कि यूरोपीय में कला को उत्पादन के रूप में देखा गया है. लेकिन भारतीय कला में ऐसा नहीं है, जीवन की जो समग्रता है वो भारतीय कला में है. व्यास के मुताबित भारतीय कला आलोचना भी बड़ी सम्रद्ध रही है. भारतीय कलाओं में कई लेखकों ने लिखा है लेकिन यहां पर भी कला को उत्पादन के रूप में प्रचारित कर दिया है, तो कहीं ना कहीं भारतीय कला जगत भी भ्रम का शिकार रहा है.

पढ़ेंः जयपुर से चुराए वाहनों को मेवात में ले जाकर बेच देते गैंग के सदस्य, गिरफ्तार

साथ ही डॉ व्यास ने बताया कि भारतीय कलाओं को हिंदी में लिखा जाता है तो उस कला का जो सच है वो लोगों के सामने आता है. साथ ही कलाकृति के पीछे जो भावना रहती है वो सामने आती है. कलाकृति का सत्य भी वहीं जो भाषा के जरिये व्यापक लोगों तक पहुंच सकता है.

Intro:जयपुर- कवि और कला आलोचक डॉ राजेश व्यास ने आज हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा और कला को जोड़ते हुए कहा कि कलाओं को व्यक्त करने की अगर कोई भाषा है तो वो हिंदी भाषा है क्योंकि हिंदी एक सशक्त भाषा है। डॉ व्यास ने बताया कि अंग्रेजो का भारत में कलाओं से जुड़े शिक्षण संस्थानों को स्थापित किए जाने के पीछे भी कई ना कई ये भावना थी कि लोगों को भारतीय कला के बारे में ना बताते हुए यूरोपीय कला के बारे में बताया जाए और इसमें वे कई हद तक सफल भी हुए। क्योंकि उन्होंने लोगों को यूरोपिय कला का इतिहास तो समझाया लेकिन इससे एक बडा नुकसान ये हुआ की मूल भारतीय कलाएं जो थी उनको ये मान लिया गया कि ये मुग़ल और राजपूतीय कलाएं है।


Body:उन्होंने कहा कि हमको इस बात पर शक नहीं होना चाहिए कि भारतीय मूल कलाएं जो है वो अन्य देशों में भी प्रचलित है। मूल भारतीय कलाओं में शास्त्रीय और लोक दोनो ही कला शामिल है। उन्होंने भारतीय और यूरोपीय कला में अंतर बताते हुए कहा कि यूरोपीय में कला को उत्पादन के रूप में देखा गया है लेकिन भारतीय कला में ऐसा नहीं है, जीवन की जो समग्रता है वो भारतीय कला में है। व्यास के मुताबित भारतीय कला आलोचना भी बड़ी सम्रद्ध रही है। भारतीय कलाओं में कई लेखकों ने लिखा है लेकिन यहां पर भी कला को उत्पादन के रूप में प्रचारित कर दिया है, तो कई ना कई भारतीय कला जगत भी भ्रम का शिकार रहा है।

भारतीय कलाओं को हिंदी में लिखा जाता है तो उस कला जो सच है वो लोगों के सामने आएगा साथ ही कलाकृति की उसके पीछे जो भावना रही है वो सामने आती है। कलाकृति का सत्य भी वही जो भाषा के जरिये व्यापक लोगों तक पहुँच सकता है।

बाईट- डॉ राजेश व्यास, कवि


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.