जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी धारियाबाद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव की तैयारी में जुट गई है. जहां गुरुवार को पहले इन चुनावों के लिए बनाई गई कमेटियों के सदस्यों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक की और चुनाव की रणनीति बनाई, तो वहीं देर रात तक मुख्यमंत्री आवास पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर दोनों सीटों पर उपचुनाव जीतने के लिए मंथन किया.
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में जहां संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई, तो इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि पार्टी उप चुनाव की तारीखों का एलान होने का इंतजार किए बगैर 12 अगस्त से चुनाव प्रचार शुरू कर देगी. इस बैठक में तय किया गया है कि 12 और 13 अगस्त को कमेटी में शामिल नेताओं के साथ ही अन्य नेता भी चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे.
मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार देर रात तक की बैठक चली जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, मंत्री अशोक चांदना, विधायक और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्रजीत सिंह मालवीय, विधायक राम लाल मीणा, विधायक दयाराम परमार, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोडनिया एवं पुखराज पाराशर के साथ इन चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा की.
पढ़ें: Phone Tapping Case: राजस्थान CM अशोक गहलोत के OSD की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई आज
अचानक उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी जिस तरीके से एक्टिव हुई है माना जा रहा है कि किसी भी दिन उप चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. क्योंकि वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन 20 जनवरी को हुआ था जबकि नियम यह है की विधानसभा सीट के रिक्त होने पिछले महीने में चुनाव करवा लिया जाए लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते उपचुनाव अभी पेंडिंग है. देखा जाए तो 6 महीने का समय 20 जुलाई को ही समाप्त हो चुका है, ऐसे में अब कोरोना के कमजोर पड़ने पर चुनाव आयोग कभी भी इन सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.