जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 50 लाख सदस्य (Congress will made 50 lakhs members) बनाने जा रही है. इसके लिए राजस्थान में ऑनलाइन सदस्यता अभियान (Congress online membership campaign) अब तेजी पकड़ रहा है. ऑनलाइन सदस्यता अभियान (Congress online membership campaign) के राष्ट्रीय कन्वीनर के राजू ने आज दर्शन कांग्रेस मुख्यालय में नेशनल कोऑर्डिनेटर विशाल मीणा और राजस्थान के सातों संभागों के प्रभारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में ऑनलाइन सदस्यता अभियान के लिए चीफ एनरोलर और एनरोलर बनाने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में सभी 52 हजार बूथों पर 2-2 एनरोलर बनाये जाएंगे. इन्हीं एनरोलर के माध्यम से कांग्रेस की ऑनलाइन सदस्यता आगे बढ़ेगी. प्रदेश में बनाए जाने वाले करीब एक लाख एनरोलर्स को 7 फरवरी तक ट्रेनिंग दे दी जाएगी ओर ट्रेनिंग के बाद इन्ही के माध्यम से कांग्रेस 50 लाख नए मेंबर बनाएगी.
हर बूथ पर एक एनरोलर होगी महिला
कांग्रेस की सदस्यता अभियान के लिए बनाए जा रहे 1 लाख एनरोलर्स (congress order to make one lakh enrollers) में से 50 हजार महिलाओं को बनाया जाएगा. मतलब हर बूथ पर एक महिला एनरोलर बनाई जाएगी. साफ है कि प्रियंका गांधी की महिलाओं को राजनीति में आगे लाने की मंशा के तहत सदस्यता दिलवाने वाली 50 फीसदी एनरोलर्स महिला होंगी, ताकि आधी आबादी को कांग्रेस के साथ जोड़ा जा सके.
SC, ST की 59 रिजर्व सीटों और 3 बार से हार रही 52 सीटों पर ज्यादा फोकस
राजस्थान में एससी और एसटी के लिए कुल 59 सीटें रिजर्व हैं तो वहीं 52 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस लगातार तीन बार से हार झेल रही है. अब कांग्रेस अपने एससी, एसटी के वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने के लिए ज्यादा सदस्य इन सीटों पर बनाना चाहती है. कांग्रेस की नजर अभी से उन 52 सीटों पर है जहां तीन बार से पार्टी चुनाव हार रही है. यही कारण है कि आज की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि प्रदेश की 34 अनुसूचित जाति और 25 अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीटों और 52 उन सीटों पर जहां से कांग्रेस लगातार 3 बार से हार रही है उन सीटों पर ज्यादा से ज्यादा मेंबर बनाने का टारगेट एनरोलर्स को दिया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी चाहती है कि अपने दलित वोट बैंक को वह अपने साथ मेंबर के तौर पर साथ रखें ही तो जिन सीटों पर लगातार कांग्रेस तीन बार से हार रही है, उन सीटों पर कांग्रेस का सदस्य ज्यादा से ज्यादा बने ताकि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव में उतर सके.
ऑनलाइन मेम्बरशिप वेरिफकेशन होगा चुनाव आयोग के डाटा से
कांग्रेस पार्टी अपने ऑनलाइन मेंबरशिप अभियान के जरिए प्रदेश में 31 मार्च तक 50 लाख नए मेंबर तो बनाना चाहती ही है. इसके साथ ही कांग्रेस इस बात का भी ध्यान अपने इस अभियान के तहत रख रही है कि किसी भी हाल में कोई फेक सदस्य नहीं बने. यही कारण है की मेंबरशिप रियल टाइम होगी, रियल टाइम का मतलब है कि जब कोई मेंबर अपना फॉर्म भरेगा तो उसे अपना लाइव फोटो अपलोड करना होगा. वहीं कांग्रेस की ऑनलाइन मेंबरशिप अभियान के तहत मेंबर जो भी अपना आईडी देगा उसे चुनाव आयोग की वेबसाइट से वेरीफाई किया जाएगा ताकि कोई फेक सदस्य इस बार कांग्रेस में नहीं बन सके.