जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से सोमवार को राजधानी समेत पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विधायक हो या मंत्री अपनी-अपनी तरह से सभी विरोध करते हुए नजर आए. इस विरोध में कांग्रेस के मंत्री और विधायकों की ओर से कुछ अनोखे तरीके अपनाए गए.
इस विरोध-प्रदर्शन में कोई ऊंट पर सवार होकर आया तो कोई घोड़ा गाड़ी पर, कोई साइकिल पर सवार होकर धरनास्थल पर पहुंचा. इस दौरान लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर मुखर रहने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास साइकिल पर सवार होकर धरना स्थल पहुंचे.
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कोरोना संक्रमण के समय में बढ़ाई जा रही है. वह भी तब जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम कम है. जहां एक ओर इस महामारी के समय कांग्रेस प्रदेश में 6 करोड़ लोगों को गेहूं, चावल और राशन मुहैया करवा रही है तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार आम जनता की जेब काटने का काम कर रही है.
पढ़ें- 'अनलॉक-2.0' में जयपुर एयरपोर्ट से शुरू हो सकती हैं 11 नई फ्लाइटें, जानें
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार इस नारे के साथ सरकार में आई थी कि बहुत पड़ी डीजल-पेट्रोल की मार अबकी बार मोदी सरकार. लेकिन मोदी सरकार तो आ गई अब उसी मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगा दी है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय डीजल पर 3 रुपए 12 पैसे एक्साइज ड्यूटी थी, जो अब बढ़कर 35 से 40 रुपए हो गई है. वहीं, पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए कर दी गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उनके मंत्रियों को घमंड हो गया है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी.
वहीं, मंत्री प्रताप सिंह के जैसे साइकिल पर पहुंचे, वैसे ही विधायक रफीक खान ने दूसरा अनोखा तरीका अपनाते हुए अपना विरोध-प्रदर्शन दिखाया. इस दौरान कांग्रेस विधायक रफीक खान तांगे पर सवार होकर आए औक कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ केंद्र सरकार को मैसेज देने के लिए उन्होंने तांगे का इस्तेमाल किया है और जो टाइम आम आदमी को राहत देने का है, उस समय केंद्र सरकार जनता से पैसा खींचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने कांग्रेस की मांग नहीं मानी और तेल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लिया तो इससे भी बड़ा आंदोलन कांग्रेस की ओर से किया जाएगा.